ब्रेकिंग न्यूज़

MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Bihar Politics: गयाजी में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, हजारों महिला और पुरुष हुए शामिल Bihar Politics: गयाजी में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, हजारों महिला और पुरुष हुए शामिल मुंगेर: असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर मिला दुर्लभ रसेल वाइपर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अपहरण के 3 दिन बाद रोहतास में कारोबारी बरामद, बेगूसराय में शिक्षक का अपहरण

अपहरण के 3 दिन बाद रोहतास में कारोबारी बरामद, बेगूसराय में शिक्षक का अपहरण

08-Mar-2022 06:47 PM

ROHTAS: तीन दिन पहले रोहतास में मैरिज हॉल के मालिक का अपहरण कर लिया गया था। जिसे पुलिस ने कैमूर के कुदरा से बरामद किया है। वही बेगूसराय में स्कूल से घर लौटने के दौरान बाइक सवार शिक्षक को स्कॉर्पियों सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया है। इस घटना से बेगूसराय में हड़कंप मचा हुआ है। 


सबसे पहले हम बात पुलिस की कामयाबी की करते हैं। 3 दिन पहले जिस मैरिज हॉल के कारोबारी मुन्ना चौधरी का अपहरण अपराधियों ने पैसे के लिए कर लिया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मुन्ना चौधरी को कैमूर जिले के कुदरा से बरामद किया गया है।


बताया जाता है कि 5 मार्च को फिरौती के लिए बदमाशों ने दरीगांव थाना क्षेत्र के एनएच के पास से मुन्ना चौधरी को अगवा कर लिया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसकी जानकारी जब परिजनों ने पुलिस को दी तब अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी। जिसके बाद पुलिस ने फिरौती मांगने वाले एक अपराधी अमित कुमार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर से गिरफ्तार किया। 


अमित कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने कैमूर जिले के कुदरा में छापेमारी कर एक कमरे में बंद करके रखे गये मुन्ना चौधरी को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अमित कुमार की निशानदेही पर उसके अन्य छह साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल और एक सफारी गाड़ी बरामद किया गया है। इस अपहरण कांड का मास्टर माइंड वैशाली के जंदाहा थाना इलाका के मरई गांव का रहने वाला सत्यम पांडेय था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


मैरिज हॉल कारोबारी मुन्ना चौधरी की कुशल वापसी से परिजनों में खुशी की लहर देखी जा रही है। अपहरण के बाद से घर में मातम का माहौल बना हुआ था। फिरौती की मांग के बाद परिवार वाले काफी सदमें में थे। मुन्ना चौधरी की रिहाई से इलाके के लोग भी काफी खुश है। परिवार वाले पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश है और धन्यवाद रहे हैं। 


अब बात बेगूसराय की करते है जहां एक शिक्षक का अपहरण कर लिया गया है। घटना बलिया थाना के हुसैनीचक ढाला की है जहां एनएच-31 से बाइक पर सवार होकर एक शिक्षक स्कूल से घर लौट रहा था तभी स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने शिक्षक को अगवा कर लिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि अब वे एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रोहतास से अगवा मैरिज हॉल के मालिक को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब देखना यह होगा कि बेगूसराय से अगवा टीचर की बरामदगी पुलिस कब तक कर पाती है।