PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ
29-Dec-2024 03:14 PM
DESK: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में फेल होने के बावजूद फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) देने पहुँच गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
श्रावस्ती में चल रही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दौरान यह घटना हुई। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनके आधार पर उनकी शारीरिक परीक्षा हो रही है। इसी दौरान रिचा सिंह नामक एक महिला अभ्यर्थी फर्जी प्रवेश पत्र लेकर पहुँच गई।
श्रावस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अगस्त में हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच और शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही थी। इस केंद्र पर 533 अभ्यर्थियों को आना था, लेकिन सूची में किसी महिला अभ्यर्थी का नाम नहीं था। तभी रिचा सिंह नामक महिला का प्रवेश पत्र प्रस्तुत हुआ, जिससे परीक्षकों को संदेह हुआ। जाँच में प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया।
जाँच में पता चला कि प्रवेश पत्र पर तस्वीर और अन्य जानकारी तो बहराइच जिले की रिचा सिंह की ही थी, लेकिन क्रमांक संख्या (रोल नंबर) कानपुर के मयंक नामक किसी अभ्यर्थी का था। आरोपी महिला ने 'स्वीट स्नैप' नामक मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके क्रमांक संख्या को 'कट पेस्ट' करके फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया था।
पुलिस ने आरोपी महिला के पास मौजूद टैबलेट और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और थाना कोतवाली भिनगा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जाँच और पूछताछ में पता चला है कि रिचा ने बलरामपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल रही थी। मामले की जाँच जारी है।