ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

आखिर-आखिर तक जेडीयू-बीजेपी में फंसा रहा सीटों को लेकर पेंच, कल गठबंधन का होगा औपचारिक एलान

आखिर-आखिर तक जेडीयू-बीजेपी में फंसा रहा सीटों को लेकर पेंच, कल गठबंधन का होगा औपचारिक एलान

05-Oct-2020 07:58 PM

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच आखिर-आखिर तक पेंच फंसा रहा. सीटों की संख्या तो तय हो गयी थी लेकिन लगभग एक दर्जन सीटों पर दावेदारी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच अब तक सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि बीजेपी ने दावा किया है कि कल एनडीए के सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान हो जायेगा.


दोनों पार्टियों के बीच कई सीटों पर विवाद
दरअसल बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की संख्या दो दिन पहले ही तय हो गयी थी. 122-121 का फार्मूला तय हो गया था. लेकिन कौन सी सीट किसके पास जायेगी इसको लेकर पूरी सहमति नहीं बन पायी थी. जानकार सूत्र बता रहे हैं कि एक दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिन पर दोनों पार्टियों ने अपना दावा ठोंक रखा है.


सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भी दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लगातार बात होती रही. देर शाम तक कुछ सीटों पर बात बनीं लेकिन कई सीट ऐसी है जिस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. लिहाजा अब तक मामला फंसा हुआ था.


सोमवार की सुबह से ही जेडीयू ने पहले चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया था. उधर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को फोन पर नामांकन के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. लेकिन पहले चरण की आधे दर्जन से ज्यादा सीट ऐसी थी जिस पर न जेडीयू ने सिंबल दिया और ना ही बीजेपी ने किसी को नामांकन की तैयारी करने कहा. वे ऐसी सीटें है जिन पर अभी तक विवाद बना हुआ है. हालांकि सोमवार की शाम तक आधा दर्जन सीट पर सहमति बन गयी.


कल हो सकता है औपचारिक एलान
उधर बीजेपी ने कहा है कि कल तक सारा मामला सुलझा लिया जायेगा और कल ही साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. बीजेपी नेता और राज्य सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिग की प्रक्रिया पूरी होने पर है. कल दोनों पार्टियों के नेता साथ बैठकर गठबंधन का औपचारिक एलान कर देंगे.