Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
10-Nov-2024 11:03 AM
By SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में ताजा मामला सुपौल से निकलकर सामने आया है। जहां अज्ञात हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुपौल के त्रिवेणीगंज से इस वक्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है यहां जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अभी थोड़ी देर पहले सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक मछली विक्रेता की मौके पर मौत हो गई तो वहीं उसी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध मे लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार एक हाइवा ट्रक पिपरा की ओर से त्रिवेणीगंज की ओर जा रहे थे कि इसी दरम्यान पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर रहटा पुल के समीप पीछे से आ रहे टीवीएस कंपनी की बाइक बीआर 50 एफ 8740 पर सवार दो मछली विक्रेता उसी अज्ञात हाइवा से टकरा गए जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार सह चालक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना वॉर्ड नंबर 13 निवासी तारणी चौहान का 30 वर्षीय पुत्र उमेश चौहान की मौके पर मौत हो गई तो वहीं उसी बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भरत चौहान का 28 वर्षीय पुत्र सुनील चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृव में पहुंची पुलिस टीम ने मृतक 30 वर्षीय उमेश चौहान के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गए है तो वहीं जख्मी 28 वर्षीय सुनील चौहान को ईलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया है जो अभी खतरे से बाहर है।
बता दें कि घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद कुछ उत्तेजित लोगों ने सड़क को जाम करने की कोशिश भी किए लेकिन मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस टीम की सूझबूझ से सड़क को जाम मुक्त किया गया। घटना के बाबत सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखें कि घटनास्थल पर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तो वहीं दूसरा व्यक्ति जख्मी है जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल लाए तो वहीं घटनास्थल पर जो शव था उसको लेकर रोड वहां पूरा जाम था इसी दौरान ऑटो को पकड़े और उससे मृतक के शव को भी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे हैं आगे की कार्यवाई की जा रहे है।