12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं
02-Jan-2021 05:49 PM
DESK : ये तो सभी जानते हैं कि सब्जियों में कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन ए, सी और के सहित कई पोषक तत्वों की मात्रा भरपूर पाई जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी सब्जी भी है जिसका सेवन अधिक मात्रा में करने से सेहत को नुक्सान भी होता है. उस सब्जी का नाम है पत्तागोभी, जिसका हम सब सेवन करते हैं और ये सेहत के लिये भी काफी लाभयादक होती है. इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते है जो कुछ कैंसर के आपके जोखिम को कम करने के लिए एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इसके अधिक मात्रा में सेवन करने से आपके शरीर को काफी नुक्सान पहुंच सकता है.
हो सकती हैं पाचन संबंधी समस्याएं :- अगर पत्तागोभी आपकी पसंदीदा सब्जियों में से एक है और आप इसका बड़ी मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको इसके दुष्प्रभावों के बारे में भी जानना चाहिए. आपको बता दें कि ब्रोकोली और फूलगोभी जैसी कई सब्जियों की तरह पत्तागोभी हमारे शरीर में मौजूद एंजाइमों द्वारा आसानी से पचने में दिक्कत करती है और इसके अलावा अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से आपको पेट फूलने या खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो जिन भी लोगों को पाचन संबंधित समस्याएं रहती हैं, उन्हें पत्तागोभी खाने से दूर रहना चाहिए. वैसे तो पत्तागोभी में मौजूद फाइबर सेहत के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन तब ही जब इसे थोड़ी मात्रा में लिया जाए.
शर्करा का स्तर हो सकता है खतरनाक रूप से कम :- आपको बता दें की पत्तागोभी के कई फायदे भी है. दरअसल, शरीर में ब्लड शुगर का नियमन बहुत आवश्यक है अन्यथा यह मधुमेह का कारण बन सकता है और पत्तागोभी शरीर के रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने और मधुमेह को रोकने की क्षमता रखती है. लेकिन पत्तेदार सब्जी का अधिक मात्रा में सेवन करने से शर्करा का स्तर खतरनाक रूप से कम हो सकता है. इसलिए आवश्यक है कि आप इसका सेवन केवल उतना ही करे जितना की पर्याप्त हो.
डायरिया की भी हो सकती है शिकायत :- इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि जरुरत से अधिक पत्तागोभी खाने से आपको डायरिया की भी परेशानी हो सकती है. पत्तागोभी बहुत अधिक खाने से दस्त के लक्षण हो सकते हैं या ये आपकी आंतों को अवरुद्ध कर सकती है.