बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
14-Sep-2021 04:25 PM
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स के बैंक अकाउंट में अचानक से पञ्च लाख रुपये आ जाने से हड़कंप मच गया. बाद में जब बैंक प्रबंधन ने उससे दोबारा पैसे की मांग की तो उसने कहा कि उसने रुपये खर्च कर दिए. उसने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि सभी के खाते में रुपये भेजे जाएंगे। इसी क्रम में उन्हें भी ये रकम आयी होगी। यही सोचकर वो काफी खुश भी हुए और उन्होंने रुपये निकालकर खर्च भी कर दिए. अब जब उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है.
मामला खगड़िया जिले का है. जानकारी के अनुसार, बैंक ने भूल से रंजीत दास के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये भेज दिए. बैंक को जब अपनी भूल का आभास हुआ, तो खाताधारी से साढ़े पांच लाख वापस करने को कहा. मगर शख्स ने इस खुशी में सारे पैसे खर्च कर दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें साढ़े पांच लाख की रकम भेजी है. अब वे वापस नहीं करेंगे.
बैंक द्वारा कई बार वापसी को लेकर नोटिस दी गई. बावजूद जब राशि वापस नहीं की गई, तो बैंक द्वारा केस दर्ज कराया गया. इसके बाद मानसी पुलिस द्वारा रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया गया. वह पास के बख्तियारपुर गांव का रहने वाला है. मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीण बैंक द्वारा केस दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार रंजीत को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स के बैंक अकाउंट में अचानक से पञ्च लाख रुपये आ जाने से हड़कंप मच गया. बाद में जब बैंक प्रबंधन ने उससे दोबारा पैसे की मांग की तो उसने कहा कि उसने रुपये खर्च कर दिए. उसने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि सभी के खाते में रुपये भेजे जाएंगे। इसी क्रम में उन्हें भी ये रकम आयी होगी। यही सोचकर वो काफी खुश भी हुए और उन्होंने रुपये निकालकर खर्च भी कर दिए. अब जब उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है.
मामला खगड़िया जिले का है. जानकारी के अनुसार, बैंक ने भूल से रंजीत दास के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये भेज दिए. बैंक को जब अपनी भूल का आभास हुआ, तो खाताधारी से साढ़े पांच लाख वापस करने को कहा. मगर शख्स ने इस खुशी में सारे पैसे खर्च कर दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें साढ़े पांच लाख की रकम भेजी है. अब वे वापस नहीं करेंगे.
बैंक द्वारा कई बार वापसी को लेकर नोटिस दी गई. बावजूद जब राशि वापस नहीं की गई, तो बैंक द्वारा केस दर्ज कराया गया. इसके बाद मानसी पुलिस द्वारा रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया गया. वह पास के बख्तियारपुर गांव का रहने वाला है. मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीण बैंक द्वारा केस दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार रंजीत को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.