दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
02-Aug-2020 10:34 AM
Desk : दोस्ती एक बेहद खुबसूरत रिश्ता है. कहा जाता है कि किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती है, पर एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी की तरह होता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता है।
जब हम पहली बार स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो हमें पता भी नहीं होता की वहां जिन लोगों से हम मिल रहे है उन में से कुछ हमारे जीवन भर के साथी हो जायेंगे। समय के साथ हमारी दोस्ती और भी गहरी होती चली जाती है। जीवन के उतार -चढ़ावमें परिस्थिति चाहे जैसी भी हो सच्चे दोस्त हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते। पर आज इस 'फेसबुक फ्रेंड' के दौर में सच्चे दोस्तों की परख होना बेहद जरुरी है।
सच्चाई और ईमानदारी - दोस्ती का रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी पर टिकी होती है। जीवन में ऐसे दोस्त होने चाहिए जो आईने और परछाईके सामान हों,आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है। दोस्त वो होता है जो हमारी घामोशी और झूठी हसींको भी पढ़ ले।
दोस्ती भरोसे की नीव पर टीकी होती है-हम अपने दोस्तों पर आंख मूंद कर विश्वास करते है।समय के साथ ये विश्वास और भी गहरा होताचला जाता है। उससे अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं जो किसी और को पता भी नहीं होता, हमेंइस बात का यकीन रहता है की वो हमारी बातों को समझेगा।हमें उसके सामने बनावटी बातें नहीं करनी पड़ती।
समानता - दोस्तों के बीच में एक समानता का भाव रहता है।इसमें दो दोस्त बराबर होते है, न कोई छोटा न कोई बडा।कोई भेदभाव नहीं होता ।दोस्ती दो अलग-अलग परिवेश से आये लोगो में भी हो सकती है। दोस्ती के रिश्ते में दोनों को बराबरी का हक़ है।
भावनात्मक जुड़ाव - जब कोई जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही उसे एक परिवार और बहुत सरे रिश्ते मिल जाते हैं,पर दोस्तों का चुनाव इंसान खुद करता है। वह उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है।इस लगाव के कारण हमे उनकीसारी अच्छी- बुरी आदतें अच्छी लगने लगती है। हम उनके व्यक्तित्वा को बदलना नहीं चाहते।
दूरी का एहसास न होना- दोस्ती की एक खास बात यह भी होती है की इसमें हमें दूरी का एहसास नहीं होता। हमारा दोस्त चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यूं न हो,हमें जब भी उसकी जरुरत पड़ेगी वो हमारे साथ होगा। भले हमें उससे मिले हुए कई साल हो गए हों पर जब भी हमारी मुलाकात होगी सब कुछ पहले जैसा ही होगा।
जीवन में एक भी सच्चा दोस्त मिल जाये तो वो लाख दिखावटी दोस्तों सेअच्छे है। अगर आप के पास ऐसा कोई दोस्त है तो फिर एक दोस्त ही काफी है।