Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम
02-Aug-2020 10:34 AM
Desk : दोस्ती एक बेहद खुबसूरत रिश्ता है. कहा जाता है कि किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती है, पर एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी की तरह होता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता है।
जब हम पहली बार स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो हमें पता भी नहीं होता की वहां जिन लोगों से हम मिल रहे है उन में से कुछ हमारे जीवन भर के साथी हो जायेंगे। समय के साथ हमारी दोस्ती और भी गहरी होती चली जाती है। जीवन के उतार -चढ़ावमें परिस्थिति चाहे जैसी भी हो सच्चे दोस्त हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते। पर आज इस 'फेसबुक फ्रेंड' के दौर में सच्चे दोस्तों की परख होना बेहद जरुरी है।
सच्चाई और ईमानदारी - दोस्ती का रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी पर टिकी होती है। जीवन में ऐसे दोस्त होने चाहिए जो आईने और परछाईके सामान हों,आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है। दोस्त वो होता है जो हमारी घामोशी और झूठी हसींको भी पढ़ ले।
दोस्ती भरोसे की नीव पर टीकी होती है-हम अपने दोस्तों पर आंख मूंद कर विश्वास करते है।समय के साथ ये विश्वास और भी गहरा होताचला जाता है। उससे अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं जो किसी और को पता भी नहीं होता, हमेंइस बात का यकीन रहता है की वो हमारी बातों को समझेगा।हमें उसके सामने बनावटी बातें नहीं करनी पड़ती।
समानता - दोस्तों के बीच में एक समानता का भाव रहता है।इसमें दो दोस्त बराबर होते है, न कोई छोटा न कोई बडा।कोई भेदभाव नहीं होता ।दोस्ती दो अलग-अलग परिवेश से आये लोगो में भी हो सकती है। दोस्ती के रिश्ते में दोनों को बराबरी का हक़ है।
भावनात्मक जुड़ाव - जब कोई जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही उसे एक परिवार और बहुत सरे रिश्ते मिल जाते हैं,पर दोस्तों का चुनाव इंसान खुद करता है। वह उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है।इस लगाव के कारण हमे उनकीसारी अच्छी- बुरी आदतें अच्छी लगने लगती है। हम उनके व्यक्तित्वा को बदलना नहीं चाहते।
दूरी का एहसास न होना- दोस्ती की एक खास बात यह भी होती है की इसमें हमें दूरी का एहसास नहीं होता। हमारा दोस्त चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यूं न हो,हमें जब भी उसकी जरुरत पड़ेगी वो हमारे साथ होगा। भले हमें उससे मिले हुए कई साल हो गए हों पर जब भी हमारी मुलाकात होगी सब कुछ पहले जैसा ही होगा।
जीवन में एक भी सच्चा दोस्त मिल जाये तो वो लाख दिखावटी दोस्तों सेअच्छे है। अगर आप के पास ऐसा कोई दोस्त है तो फिर एक दोस्त ही काफी है।