10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
19-Apr-2024 02:30 PM
By First Bihar
DESK : भारतीय रेल का सफ़र यातायात के सबसे सुगम माध्यम कहा जाता है। यात्रियों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग श्रेणी का टिकट लेकर रेल यात्रा करने का प्रावधान है। इतना ही नहीं, बकायादा एक कानून भी है कि किस श्रेणी के यात्री को कितनी सुविधा दी जाएगी। लेकिन, इसके बाबजूद एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जो रेलवे के ऐसे दावों पर सवाल खड़ा करता है और उसके अधिकारियों और कर्मचरियों पर भी।
दरअसल, रेलवे में आए दिन टीटीई की दबंगई की तस्वीरें सामने आती है। यहां कभी टीटीई यात्री के साथ गाली=गलौज और मारपीट करते नजर आते हैं तो कभी पैसे की वसूली करते। अब और एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें फर्स्ट एसी में सफर कर रहे एक यात्री को वैध टिकट होने के बावजूद उसे AC-1 कोच में प्रवेश करने से मना कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक x यूजर ने भारतीय रेलवे में अपने सफर का अनुभव शेयर किया है। यात्री ने सोशल मीडिया पर भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक राजधानी ट्रेन में निराशाजनक सफर का अनुभव साझा किया है। उसने कहा है कि वह अपने मां-बाप के साथ रेलयात्रा कर रहा था। उनकी टिकट राजधानी एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी में थी। उनके पास वैध टिकट होने के बावजूद टीसी ने AC-1 में प्रवेश करने से उन्हें रोक दिया। जबकि उन्होंने अपनी यात्रा टिकट टीसी को IRCTC के एप पर दिखाया। लेकिन टीटी लगातार उनसे फिजिकल टिकट दिखाने की मांग करता रहा।
इसके आगे इस यात्री ने लिखा है कि वह अपने मां-बाप के साथ राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। इस दौरान जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो मैं अस्थाई रूप से कोच से बाहर प्लेटफॉर्म पर एक मित्र से मिलने गया। मैंने उस दोस्त से अपने होम टाउन से कुछ चीजें मंगाई थी। दोस्त से मिलने और सामान लेने के बाद जब मैं फर्स्ट एसी में जाने लगा तो अचानक एक ट्रेन कंडक्टर ने मुझे बोगी के अन्दर जाने से रोक दिया।
उसने यह कहकर कि यह केवल फर्स्ट एसी के यात्रियों के लिए है। दूसरे यात्रियों को इसमें प्रवेश की अनुमति नहीं है। तब मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास फर्स्ट एसी का टिकट है और मैंने उसे आईआरटीसी एप पर दिकट भी दिखाया। लेकिन उसने कहा कि केवल फिजिकल टिकट ही स्वीकार किये जाएंगे। इसके साथ ही टीसी ने सिक्योरिटी को बुला लिया और मुझे जबरदस्ती 3-एसी कोच तक ले जाने का निर्देश दिया। पीड़ित यात्री के इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।