ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई जरूरी नियम- कानून

अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई जरूरी नियम- कानून

26-May-2024 09:41 AM

By First Bihar

PATNA : यदि आप भी अयोध्या का राम मंदिर घूमने जा रहे हैं या इसकी कोई योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए काफी अहम और काम की है। दरअसल, अब राम मंदिर में मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगा दी गयी है। मंदिर निर्माण समिति में इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा के बाद लिया गया है।


दरअसल, अब आप अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर निर्माण समिति ने फैसला लिया है कि 25 मई से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ी पाबंदी होगी। नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई। मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण पूरा करने और परकोटा निर्माण की डेडलाइन भी तय कर दी है। 


मंदिर निर्माण समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए क्लॉकरूम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ही मोबाइल बैन करने का फैसला लिया गया है और यात्रियों को इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने की सुविधा उपलब्ध होगी। अब तीर्थ यात्रियों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के चारों ओर 14 फीट ऊंचा परकोटा लगाया जा रहा है। 


वहीं, इसको लेकर चंपत राय ने बताया कि परकोटे के अंदर राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर होंगे। इसमें भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर भी होगा। मंदिर परिसर में एक साथ 25 हजार लोग पहुंच सकेंगे। बता दें कि राम मंदिर का निर्माण नागरा शैली में 2.7 एकड़ भूमि में किया गया है। इसकी ऊंचाई 161 फीट है। इस मंदिर में कुल 392 पिलर हैं और 44 दरवाजे हैं। इस मंदिर में पांच हॉल हैं, जिनका नाम नृत्य मंडपम, रंग मंडप, शोभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप रखा गया है। 


उधर, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ने बताया कि निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद तय किया गया है कि दिसंबर, 2024 तक मंदिर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के चारों ओर परकोटा का निर्माण भी मार्च, 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस परकोटे के अंदर ही राम मंदिर समेत अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी आएंगे।