BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
21-Jul-2022 04:15 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पिछले दिनों भारी मात्रा में विस्फोटक के मिलने के बाद अब औरंगाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6.5 KG अफीम बरामद किया है। बरामद अफीम की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मैनेजमेंट का एक छात्र भी शामिल है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि चतरा की ओर से आ रही एक निजी बस संख्या-बीआर 02 पीबी 3544 में 3 तस्कर अफीम लेकर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद नगर एवं मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मंजुराही मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन की जांच की। इसी दौरान चतरा की ओर से आ रहे निजी बस को तलाशी लेने के लिए रोका गया।
बस के रूकते ही तीन युवक पुलिस को देखते ही वाहन से उतर कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली गयी। तलाशी में गया जिले के बाराचट्टी थाना के पोखरियां निवासी राजू कुमार सिंह के बैग से एक किलो 200 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम पदार्थ एक किलोग्राम तथा पैंट के जेब से एक रेडमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया।
दूसरे युवक चतरा जिले के गिधौर थाना के गड़की निवासी सुजीत कुमार के बैग से एक किलो 200 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम तथा उसके पैंट के जेब से विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल बरामद किया गया जबकि चतरा जिले के लावालोन थाना के झारदाग निवासी अखिलेश यादव के बैग से एक किलो 100 ग्राम सूखा अफीम, एक किलो गीला अफीम तथा उसके पैंट से एंड्रायड मोबाईल बरामद किया गया।
कुल 3 किलो 500 ग्राम सूखा अफीम एवं 3 किलो गीला अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अफीम तस्करों में एक मैनेजमेंट का छात्र है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे अफीम की इस खेप को दिल्ली के नशीले पदार्थों के बाजार में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तीनों अफीम तस्करों को जेल भेज दिया है। पुलिस की छापेमारी टीम में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पुअनि सुशील कुमार शर्मा, औरंगाबाद नगर थाना की प्रशिक्षु पुअनि माया कुमारी, नगर थाना के सिपाही संजीत कुमार, सिपाही असीम कुमार, जमशेद आलम,सिपाही दिग्विजय, राहुल कुमार, राहुल कुमार-2, आनंद राय एवं अनिकेत कुमार शामिल रहे।