ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज

26 साल पहले फरार हुआ हार्डकोर नक्सली दिल्ली में गिरफ्तार, पटना में पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद किया था खुद को मृत घोषित

26 साल पहले फरार हुआ हार्डकोर नक्सली दिल्ली में गिरफ्तार, पटना में पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद किया था खुद को मृत घोषित

10-Apr-2022 05:05 PM

DESK: 26 साल पहले पटना के पुनपुन इलाके में पुलिस की टीम पर हमला किया गया था। हार्डकोर नक्सली किशुन पंडित ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद खुद को मृत घोषित कर वह पटना से फरार हो गया था और दिल्ली में छिपकर पत्नी के साथ रह रहा था। इधर परिवारों ने उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया था। लेकिन पुलिस को चकमा देने वाले इस नक्सली को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा है अब उसे पटना लाने की तैयारी की जा रही है। 


गौरतलब है कि 26 साल पहले एक हार्डकोर नक्सली किशुन पंडित ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पटना के पुनपुन इलाके में पुलिस टीम पर हमला किया था। इस दौरान उसने पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी और कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। यही नहीं नक्सली दस्ते ने पुलिस की एक रायफल और चालीस कारतूस भी लूट लिए थे। घटना के बाद कुछ दिनों के लिए वह अंडरग्राउंड हो गया। जिसके बाद पुलिस ने किशुन पंडित पर इनाम की घोषणा कर दी। मामला 23 नवम्बर1996 का बताया जा रहा है। 


आश्चर्य की बात तो यह है कि नक्सली किशुन पंडित ने खुद को मृत तक घोषित कर दिया था वही परिवार वालों ने ट्रेन हादसे में मौत की अफवाह फैला किशुन पंडित का श्राद्धकर्म तक कर डाला। किशुन पंडित को मृत समझ पुलिस ने उसकी फाइल ही बंद कर दी। जबकि वह पुलिस को चकमा देकर दिल्ली में ऐशों आराम से रह रहा था। तभी दिल्ली पुलिस को एक नक्सली के छिपे होने की सूचना मिली।


सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने प्रह्लादपुर इलाके में छापेमारी कर उसे धर दबोचा। 26 साल बाद किशुन पंडित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दिल्ली पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गये कि कैसे कोई 26 साल से फरार था। खुद को मृत घोषित कर पुलिस को धोखे में रखा और दिल्ली में ऐशों आराम की जिन्दगी जीता रहा। लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आई अब नक्सली किशुन पंडित को बिहार ले जाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। 


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार 60 वर्षीय किशुन पंडित से जब पूछताछ की गयी तब उसने अपना नाम सुलेंद्रर पंडित बताया था लेकिन उसकी बातों पर पुलिस ने भरोसा नहीं किया। लेकिन जब उसकी पत्नी का आधार कार्ड देखा गया तो उसमें पति का नाम किशुन पंडित लिखा पाया गया। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी बिहार पुलिस को दी है। अब पुलिस आरोपी नक्सली किशुन पंडित को बिहार लाने की तैयारी में लगी है।