Road Accident: बिहार में हाई-स्पीड ट्रक ने DSP की कार से टकराया, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल Bihar land reform : फर्जी कागज से गरीबों को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दिए कड़े निर्देश Patna Municipal Corporation : पटना में मकान मालिक और दुकानदारों के लिए बड़ा झटका, प्रॉपर्टी टैक्स अचानक दोगुना; वजह जानें... Supreme Court: NEET में फेल, फिर भी एडमिशन! सुप्रीम कोर्ट ने 10 डेंटल कॉलेजों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना; जानिए क्या है पूरा मामला CAT Toppers: पिछले 5 साल के CAT टॉपर कहां कर रहे हैं काम, जानिए... Bihar Police : बिहार पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी पहल: पुलिस लाइनों में खुलेंगे बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय, सरकार उठाएगी पढ़ाई से सुरक्षा तक की जिम्मेदारी Patna Traffic: यदि आपको भी जाना है गाँधी मैदान तो ध्यान दें ...; इन रास्तों पर नहीं मिलेंगी ऑटो-बसें; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar government land : बिहार में सरकारी जमीन के निजी हस्तांतरण पर सख्त रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bihar News: बिहार में स्टील प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव पेश, जानिए सरकार का प्लान Patna News: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीट विवाद, पूर्व रेलवे अफसर और भतीजी घायल
25-Jun-2020 04:07 PM
PATNA : इस दुनिया को को अलविदा कह चुके बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) अगले ही महीने रिलीज होने जा रही है. 'दिल बेचारा' डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर 24 जुलाई को रिलीज की जाएगी.
'दिल बेचारा' (Dil Bechara) सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है जो अब रिलीज होगी. पहले यह फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया था. कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि सुशांत की इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. इस खबर ने सुशांत के फैन्स का दिल तोड़ दिया था. उनके फैंस ने अपील की थी कि ऐक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को OTT प्लैटफॉर्म के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाये. उन्होंने जाए और यही सुशांत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लेकिन अब फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है.

दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म सभी के लिए उपलब्ध होगी. इसका मतलब है कि इस सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर दोनों ही देख सकते हैं. यानी कि दिल बेचारा फैंस के लिए फ्री में उपल्बध होगी. ये फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी. डेट न मिलने के कारण फिल्म की रिलीज को 8 मई 2020 तक बढ़ा दिया था. लॉकडाउन के कारण अभी सिनेमाहॉल बंद हैं. जिसके बाद मेकर्स ने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया था. फिल्म में सैफ अली खान भी गेस्ट रोल में हैं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 से कोई नई फिल्म साइन नहीं की थी.
A story of love, hope, and endless memories.
— Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) June 25, 2020
Celebrating the late #SushantSinghRajput's legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever. #DilBechara coming to everyone on @DisneyPlusHS on July 24. For the love of Sushant and his love for cinema, pic.twitter.com/sEdYxA7npc
सुशांत की आखिरी फिल्म को फिल्म ' दिल बेचारा' (Dil Bechara) को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए संजना (Sanjana Sanghi) ने सोशल मीडिया पर लिखा- ''प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरात को मनाएं। ये हमारे यादों में हमेशा रहेगी। दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो रही है।'

इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए डिज्नी हॉटस्टार ने यह ऐलान किया है कि इस फिल्म को देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. यह फिल्म सबके लिए मुफ्त में दिखाई जाएगी.
For the love of Sushant and his love for cinema, the movie will be available to all subscribers and non-subscribers.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 25, 2020
