ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर शख्स की बेरहमी से हत्या, गंगा किनारे शव मिलने से सनसनी Indian air strike defence: पहले ड्रोन हमले नाकाम किए, फिर पाकिस्तान को दी करारी जबाब! सेना ने दी जानकारी Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला, आत्मरक्षा में चाकू से तीन युवकों पर किया वार Siddhivinayak temple : सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल-प्रसाद बैन! आतंकी खतरे के बीच बड़ा फैसला India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर

20-22 सीट मांग कर 6 पर माने तेजस्वी: झारखंड में RJD ने जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को भी टिकट

20-22 सीट मांग कर 6 पर माने तेजस्वी: झारखंड में RJD ने जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को भी टिकट

22-Oct-2024 09:26 PM

By First Bihar

RANCHI: सीट बंटवारे को लेकर रूठने-मनाने के तमाम ड्रामे के बाद आरजेडी को झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में 6 सीट मिल गयी है. दो दिनों पहले तक आरजेडी कह रही थी कि वह अपने दम पर 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. आखिरकार आरजेडी को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा. पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.


बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट

आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कोडरमा सीट पर जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट दिया गया है. सुभाष यादव को ईडी ने बिहार में अवैध बालू खनन का किंगपिन बताया है औऱ वे पिछले कई महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. मूल रूप से पटना जिले के निवासी सुभाष यादव ने काफी पहले से कोडरमा से चुनाव लड़ने का मन बना रखा था. इसके लिए झारखंड के वोटर लिस्ट में अपना नाम भी जुड़वा रखा था.


आरजेडी ने इसके साथ ही देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाथ, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है. 


बता दें कि आरजेडी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था. तीन दिन पहले हेमंत सोरेन ने एलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. हेमंत सोरेन ने आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए 11 सीट छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा मीडिया के सामने आये और इस सीट शेयरिंग को खारिज कर दिया. 


मनोज कुमार झा ने कहा कि आरजेडी अपने दम पर झारखंड की 20 सीटों पर बीजेपी को हराने की क्षमता रखती है. मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया था कि जेएमएम ने आरजेडी की इज्जत नहीं की और सिर्फ 3-4 सीट देने की बात कही. आरजेडी ने दो दिन पहले ही जेएमएम-कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह सम्मानजनक सीट दे, वर्ना वह अकेले चुनाव लड़ेगी.


लेकिन अल्टीमेटम देने के बाद आरजेडी नेता लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम के दूसरे नेताओं से बातचीत करते रहे. आखिरकार वे इंडिया गठबंधन में 6 सीट लेने में सफल रहे. मंगलवार की शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. आरजेडी फिर से हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनायेगी. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि बीजेपी को हराया जाये. इसके बाद आऱजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.