Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात
22-Oct-2024 09:26 PM
By First Bihar
RANCHI: सीट बंटवारे को लेकर रूठने-मनाने के तमाम ड्रामे के बाद आरजेडी को झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में 6 सीट मिल गयी है. दो दिनों पहले तक आरजेडी कह रही थी कि वह अपने दम पर 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. आखिरकार आरजेडी को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा. पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट
आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कोडरमा सीट पर जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट दिया गया है. सुभाष यादव को ईडी ने बिहार में अवैध बालू खनन का किंगपिन बताया है औऱ वे पिछले कई महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. मूल रूप से पटना जिले के निवासी सुभाष यादव ने काफी पहले से कोडरमा से चुनाव लड़ने का मन बना रखा था. इसके लिए झारखंड के वोटर लिस्ट में अपना नाम भी जुड़वा रखा था.
आरजेडी ने इसके साथ ही देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाथ, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है.
बता दें कि आरजेडी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था. तीन दिन पहले हेमंत सोरेन ने एलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. हेमंत सोरेन ने आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए 11 सीट छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा मीडिया के सामने आये और इस सीट शेयरिंग को खारिज कर दिया.
मनोज कुमार झा ने कहा कि आरजेडी अपने दम पर झारखंड की 20 सीटों पर बीजेपी को हराने की क्षमता रखती है. मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया था कि जेएमएम ने आरजेडी की इज्जत नहीं की और सिर्फ 3-4 सीट देने की बात कही. आरजेडी ने दो दिन पहले ही जेएमएम-कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह सम्मानजनक सीट दे, वर्ना वह अकेले चुनाव लड़ेगी.
लेकिन अल्टीमेटम देने के बाद आरजेडी नेता लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम के दूसरे नेताओं से बातचीत करते रहे. आखिरकार वे इंडिया गठबंधन में 6 सीट लेने में सफल रहे. मंगलवार की शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. आरजेडी फिर से हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनायेगी. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि बीजेपी को हराया जाये. इसके बाद आऱजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.