VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार मांझी ने खुले मंच से बेटे को समझाया: BJP ने बेईमानी की है, अब इंकलाब जिंदाबाद करने के लिए तैयार होइये, मैं भी मंत्री की कुर्सी छोड़ूंगा Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप
22-Oct-2024 09:26 PM
By First Bihar
RANCHI: सीट बंटवारे को लेकर रूठने-मनाने के तमाम ड्रामे के बाद आरजेडी को झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में 6 सीट मिल गयी है. दो दिनों पहले तक आरजेडी कह रही थी कि वह अपने दम पर 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. आखिरकार आरजेडी को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा. पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट
आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कोडरमा सीट पर जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट दिया गया है. सुभाष यादव को ईडी ने बिहार में अवैध बालू खनन का किंगपिन बताया है औऱ वे पिछले कई महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. मूल रूप से पटना जिले के निवासी सुभाष यादव ने काफी पहले से कोडरमा से चुनाव लड़ने का मन बना रखा था. इसके लिए झारखंड के वोटर लिस्ट में अपना नाम भी जुड़वा रखा था.
आरजेडी ने इसके साथ ही देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाथ, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है.
बता दें कि आरजेडी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था. तीन दिन पहले हेमंत सोरेन ने एलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. हेमंत सोरेन ने आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए 11 सीट छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा मीडिया के सामने आये और इस सीट शेयरिंग को खारिज कर दिया.
मनोज कुमार झा ने कहा कि आरजेडी अपने दम पर झारखंड की 20 सीटों पर बीजेपी को हराने की क्षमता रखती है. मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया था कि जेएमएम ने आरजेडी की इज्जत नहीं की और सिर्फ 3-4 सीट देने की बात कही. आरजेडी ने दो दिन पहले ही जेएमएम-कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह सम्मानजनक सीट दे, वर्ना वह अकेले चुनाव लड़ेगी.
लेकिन अल्टीमेटम देने के बाद आरजेडी नेता लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम के दूसरे नेताओं से बातचीत करते रहे. आखिरकार वे इंडिया गठबंधन में 6 सीट लेने में सफल रहे. मंगलवार की शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. आरजेडी फिर से हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनायेगी. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि बीजेपी को हराया जाये. इसके बाद आऱजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.
