SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
12-Nov-2022 10:48 AM
BEGUSARAI : बिहार के अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया रहा है। उसमें भी बिहार का बेगूसराय के बार फिर से अपराधियों का गढ़ बना हुआ है। जिससे पुलिस महकमें के भी नाकों में दम हो रखा है, पुलिस महकमें द्वारा इनपर लगाम लगाने को लेकर तरह - तरह की योजनाएं भी बनाई जा रही है। लेकिन, इसके बाबजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक सनसनीखेज मामला बेगूसराय से ही जुड़ा हुआ सामने आया है।
बिहार के बेगूसराय में पिछले दो दिनों से लापता चौकीदार का शव गांव के बाहर चौर से बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। बदमाशों ने चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी भरे धान के खेत में फेंक दिया है। परिजनों को आशंका है कि बदमाशों ने हत्या के बाद चेहरे पर तेजाब भी डाला है। दरअसल, मंसूरचक थाना में कार्यरत सोहिलवाड़ा गांव निवासी चौकीदार 59 वर्षीय घूरन महतो 9 नवंबर की रात से लापता था। काफी खोजबीन के बाद कल घूरन महतो का सोहिल वाड़ा चौर में धान के खेत से चौकीदार का कपड़ा मिला था जिसके बाद से ही घर वालों ने हत्या की आशंका जताई थी। आज सुबह सोहिल वाड़ा बहियार से धान के खेत में चौकीदार का शव मिला है। बताया जाता है कि बदमाशों ने चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने के बाद पानी भरे धान के खेत में शव को फेंक दिया है।
घटना की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि 9 नवंबर को सिमरिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से 8 बजे रात में चौकीदार घुरन महतो लौट कर घर आया था और खाना खाने के बाद वह घर से कुछ देर में आने के बात कह निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा अब उसका शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चौकीदार घुरन महतो की हत्या किसने और क्यों की है यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इंकार किया है। फ़िलहाल शव को अभी पुलिस नहीं उठाया है और एफएसएल टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।