पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
28-Feb-2021 06:56 PM
By ASMEET SINHA
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी कि 1 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना का टीका लेंगे. बर्थडे के दिन कोरोना का टीका लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देंगे. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम के टीकाकरण की जानकारी दी है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के ख़ास अवसर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक बजे दोपहर में आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. कल से 60 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा.
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आगे बताया कि राज्य के सरकारी और निजी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जायेगा. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की समीक्षा के बाद यह ऐलान किया गया. वैसे तो नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगी दी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपए का शुल्क लगेगा.ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी. यानि कि आम लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी होगी. ये बिलकुल मुफ्त होगा.
बिहार में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. एक मार्च को 700 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू होगा. इसके बाद 15 मार्च तक बढ़ाकर 1000 टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे. वहीं, 16 से 31 मार्च तक 1200 टीकाकरण केंद्रों का, 01 से 15 अप्रैल तक 1500 केंद्रों का संचालन होगा. जबकि 16 से 30 अप्रैल तक 1600 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा.
प्रधान सचिव ने बताया कि सोमवार को 10 बजे के बाद covid 2.0 साइट पर जाकर हॉस्पिटल के नाम देख सकते हैं. बिहार में सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. पटना के गार्डिनर हॉस्पिटल में 2 मार्च से पत्रकार भी अपने परिवार के साथ आकर टीकाकरण करा सकते हैं.