एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप पूर्वी चंपारण: बेलगाम पिकअप ने 13 साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत Bihar News: किशनगंज में बुलडोजर एक्शन पर बवाल, गुस्साए लोगों ने नगर परिषद कर्मी के साथ की मारपीट, CO ने भागकर बचाई जान Bihar News: किशनगंज में बुलडोजर एक्शन पर बवाल, गुस्साए लोगों ने नगर परिषद कर्मी के साथ की मारपीट, CO ने भागकर बचाई जान
08-Dec-2025 08:11 AM
By FIRST BIHAR
Big Boss 19: तीन महीने से ज़्यादा के ड्रामा, गठबंधन और जबरदस्त एंटरटेनमेंट के बाद, 7 दिसंबर को गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की। सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर हुई, जिसमें गौरव खन्ना ने बाजी मार ली।
रविवार को गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद एक और रियलिटी शो जीतकर अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की। उन्होंने फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक को पछाड़कर शो का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जब सलमान खान ने आखिरकार गौरव खन्ना का नाम विनर के रूप में घोषित किया, तो दर्शक खुशी से झूम उठे। अपने शांत स्वभाव और कभी न खत्म होने वाले धैर्य के लिए जाने जाने वाले गौरव, कंफ़ेटी की बारिश के बीच दंग रह गए।
प्राइज मनी और अतिरिक्त खुशी
गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपये की मोटी प्राइज मनी भी मिली। बिग बॉस विनर बनने के बाद गौरव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने शो के दौरान ही कहा था कि ट्रॉफी तो जीके ही घर लेकर जाएगा, और उनकी यह बात सच साबित हुई।
इसके अलावा, गौरव के लिए जश्न मनाने की एक और वजह यह है कि सलमान खान ने उनके साथ जल्द ही काम करने का वादा किया है। सीज़न के आखिरी 'वीकेंड का वार' में, सलमान खान ने गौरव के शांत स्वभाव की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वह जल्द ही उनके साथ काम करेंगे। सलमान ने कहा, "उनके व्यक्तित्व की खूब तारीफ़ की जाएगी। उनके परिवार, दोस्त और पत्नी भी उनका बहुत सम्मान करेंगे। उनके साथ काम करना बेहद खुशी की बात होगी। मैं खुद भी बहुत जल्द गौरव के साथ काम करूंगा।"
फाइनलिस्ट और प्रतियोगियों का हाल
इस सीज़न के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं। वहीं, सिंगर अमाल मलिक टॉप 5 में से पहले बाहर होने वाले प्रतियोगी बने। अमाल के बाद तान्या मित्तल भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। प्रणित मोरे सेकेंड रनर अप रहे।
सीज़न की शुरुआत और प्रतियोगी
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था। इस सीज़न में अश्नूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी सहित कुल 16 प्रतियोगी शामिल थे। इसके अलावा, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर के रूप में दो वाइल्ड-कार्ड एंट्री भी देखी गई।