सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल PM Modi Bihar Visit: CM नीतीश ने सिमरिया में मोदी से कर दीबड़ी मांग, PM ने पलक झकपते किया पूरा; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Education: बिहार के इस जिले में टीचरों ने किया बड़ा खेल, अब चली जाएगी नौकरी PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा Bihar SIR : SIR के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राजद और कांग्रेस को लगाई फटकार, जानिए क्या कहा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त
22-Aug-2025 11:07 AM
By First Bihar
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी भारत के सबसे लोकप्रिय और श्रद्धा से भरे त्योहारों में से एक है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता माने जाते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। देशभर में यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसकी खास धूम देखने को मिलती है। गणपति बप्पा की स्थापना से लेकर विसर्जन तक, हर दिन रंग-बिरंगी पूजा, भजन, नृत्य और स्वादिष्ट भोग से भरा होता है।
हर त्योहार की तरह गणेश चतुर्थी पर भी घरों में पारंपरिक और विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं, जो न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि भगवान गणेश को भी प्रिय होते हैं। इस लेख में हम आपको 6 ऐसे पारंपरिक महाराष्ट्रीयन व्यंजन बता रहे हैं, जिन्हें आप इस गणेश चतुर्थी पर ज़रूर बना सकते हैं:
मोदक- यह भगवान गणेश का सबसे प्रिय भोग माना जाता है। खासतौर पर नारियल और गुड़ की मीठी भरावन से बने हुए स्टीम्ड मोदक को 'उकडीचे मोदक' कहा जाता है। आजकल चॉकलेट, ड्राय फ्रूट्स और केसर फ्लेवर में भी मोदक मिलने लगे हैं, लेकिन पारंपरिक मोदक का स्वाद ही सबसे अलग होता है।
पूरन पोली- यह एक मीठी भरी हुई रोटी होती है, जिसमें चना दाल, गुड़ और इलायची का उपयोग किया जाता है। इसे घी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है और यह महाराष्ट्र के त्योहारों की शान मानी जाती है।
श्रीखंड- हंग कर्ड (छाना हुआ दही) से बनी यह मलाईदार मिठाई गर्मी के मौसम में खासतौर पर पसंद की जाती है। इसे इलायची, केसर और ड्राय फ्रूट्स से सजाया जाता है और यह पूरी के साथ परोसी जाती है।
साबूदाना खिचड़ी- उपवास के दिनों में यह व्यंजन बहुत ही लोकप्रिय होता है। साबूदाना, आलू, मूंगफली और हल्के मसालों से बनी यह खिचड़ी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती है और लंबे समय तक पेट भरा रखती है।
रवा शीरा (सूजी का हलवा)- यह हलवा खासकर पूजा के प्रसाद के रूप में बनाया जाता है। सूजी, घी, दूध और चीनी से बना यह व्यंजन केसर और इलायची के स्वाद के साथ और भी लाजवाब हो जाता है।
करंजी- यह एक क्रिस्पी और आधे चंद्रमा जैसी शेप वाली मिठाई होती है। इसके अंदर नारियल और गुड़ की मीठी स्टफिंग भरी जाती है। यह उत्तर भारत की गुजिया से मिलती-जुलती है लेकिन इसका स्वाद और टेक्सचर पूरी तरह अलग होता है।
गणेश चतुर्थी सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पाक-परंपराओं का भी उत्सव है। इन स्वादिष्ट व्यंजनों को अपने त्योहार में शामिल कर आप गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के साथ-साथ परिवार और मेहमानों को भी खुश कर सकते हैं।