Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ? Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन संसद से पारित होने बाद विपक्ष कर रहा विधवा विलाप: ऋतुराज सिन्हा Bihar Accident News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार जीप, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले समाजसेवी अजय सिंह, बिहार आने का दिया आमंत्रण
01-Apr-2025 07:30 PM
DELHI: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश होगा. लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे इस बिल को पेश किया जायेगा. इस बहुप्रचारित बिल पर अब तस्वीर साफ होती जा रही है. मुस्लिम संगठनों के तमाम धमकियों के बावजूद जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(रामविलास) ने वक्फ बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. दोनों पार्टियों ने अपने सांसदों को व्हीप भी जारी किया है. यानि जो सांसद वोटिंग से गैरहाजिर रहेंगे, उनकी सदस्यता रद्द हो जायेगी.
जेडीयू करेगी समर्थन
दरअसल, वक्फ संसोधन बिल पर जेडीयू के स्टैंड को लेकर सवाल उठ रहे थे. बिहार के मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार के साथ साथ जेडीयू के दूसरे नेताओं से मिलकर वक्फ बिल का विरोध करने की अपील की थी. इसी मसले पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था.
लेकिन इन तमाम विरोध को नजरअंदाज करते हुए जेडीयू ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करने का फैसला लिया है. दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि वक्फ बिल में संसोधन किया जा रहा है. कांग्रेस के राज में भी वक्फ बिल में संसोधन किया गया था.
जेडीयू ने अपने सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा और वोटिंग के दौरान संसद में मौजूद रहने के लिए व्हीप जारी किया है. लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत ने इस संबंध में व्हीप जारी किया है. जेडीयू के स्टैंड से क्लीयर है कि वह लोकसभा औऱ राज्यसभा में वक्फ बिल के पक्ष में वोटिंग करने जा रही है.
चिराग की पार्टी ने भी व्हीप जारी किया
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी किया है. पार्टी के संसदीय दल के मुख्य सचेतक अरूण भारती की ओर से जारी व्हीप में सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने और सरकार के समर्थन में वोटिंग करने का निर्देश दिया गया है. लोजपा(रामविलास) के लोकसभा में पांच सांसद हैं.
उधर जीतन राम मांझी का पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा भी वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करेंगे. लोकसभा में हम के एकमात्र सांसद खुद जीतन राम मांझी हैं. वे वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करेंगे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के एक मात्र राज्यसभा सांसद है. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान वे भी केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करेंगे.