ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई

रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू

रांची के लालपुर में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी ने अपना नया सेंटर शुरू किया। सांसद आदित्य साहू ने इसका उद्घाटन किया। पहले सत्र में छात्रों को 50% तक शुल्क छूट और आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

JHARKHAND

25-Nov-2025 06:43 PM

By First Bihar

RANCHI: सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड ने रांची के लालपुर स्थित आर.एस. टॉवर की तीसरी मंजिल पर अपने नए सेंटर की शुरुआत की। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेंटर का उद्घाटन भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया। रांची सेंटर के पहले सत्र में छात्रों के लिए शुल्क पर 50% तक की विशेष छूट की घोषणा भी की गई है।


उद्घाटन समारोह में सांसद साहू ने कहा कि सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी के रांची आने से स्थानीय छात्रों को शहर में ही गुणवत्तापूर्ण कॉमर्स शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने संस्थान की शिक्षण शैली एवं योगदान की सराहना करते हुए इसे रांची के शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।


संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार ने कहा कि यह नया सेंटर सुकृष्णा की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण चरण है। “पटना में सफलता के बाद रांची में सेंटर की शुरुआत छात्रों के लिए बड़ा अवसर है,” उन्होंने कहा। निदेशक सीए विनय कुमार ने बताया कि सेंटर को अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट फैकल्टी, प्रैक्टिकल क्लासेस, करियर काउंसलिंग और डिजिटल लर्निंग सुविधाओं से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है।


रांची सेंटर डायरेक्टर विकास शर्मा ने कहा कि यहां अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वरिष्ठ फैकल्टी सीए विनय भारती ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास है. कार्यक्रम में उपस्थित आईसीएआई रांची शाखा के चेयरमैन सीए अभिषेक केडिया, पूर्व चेयरमैन सीए मनीषा बेयानी तथा मिश्रा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ए.के. मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का रांची में आगमन छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी का मजबूत मंच देगा।


कार्यक्रम में डीएवी श्यामली सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के 50 से अधिक शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। निदेशक के पिता कृष्णनंदन शाह ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी बिहार-झारखंड का अग्रणी कॉमर्स संस्थान है, जहाँ 11वीं, 12वीं, सीए, सीएस, सीएमए, बीकॉम, बीबीए, क्लैट, सीयूईटी और आईपीएमएटी की तैयारी कराई जाती है। समारोह में सीए पारिजात सहित 25 से अधिक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित संस्थान से जुड़े समस्त शिक्षक, कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।