गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया
17-Nov-2025 07:45 PM
By First Bihar
DESK: DESK: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत में अब लगातार सुधार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वे जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की ओर बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी निगरानी कर रही है, वहीं परिजन लगातार उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं। फैंस भी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उनके करीबी और अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस मुलाकात की जानकारी साझा की और हेमा मालिनी के साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं। उन्होंने धर्मेंद्र को अपना बड़ा भाई बताते हुए लिखा कि वे उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए आगे लिखा कि अपनी बेस्टेस्ट हाफ पूनम सिन्हा के साथ अपनी बहुत प्यारी, नेकदिल, उम्दा स्टार/एक्ट्रेस, प्रतिभाशाली आर्टिस्ट और काबिल सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात हुई। हमने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र और उनके परिवार का भी हालचाल लिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने पर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत को लेकर कई अफवाहें भी फैलीं। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब घर पर ही उनका इलाज चल रहा है।
हेमा मालिनी ने भी हाल ही में बयान दिया था कि यह उनके परिवार के लिए मुश्किल समय है, लेकिन वह खुद को कमजोर नहीं दिखा सकतीं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के घर लौटने से थोड़ी राहत मिली है, हालांकि बच्चे अब भी चिंता के कारण ठीक से सो नहीं पा रहे। इधर, धर्मेंद्र के घर के बाहर मीडिया की भीड़ देखकर सनी देओल नाराज़ हो गए थे। पैपराज़ी को फटकारते हुए उन्होंने परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की, जिसके बाद मीडिया वहां से हट गया।
आने वाला दिसंबर महीना धर्मेंद्र और उनके परिवार के लिए बेहद खास होने वाला है। 8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके को भव्य बनाने के लिए देओल परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि धर्मेंद्र अपने परिवार और करीबियों के साथ इस खास दिन सेलिब्रेट करेंगे। अपना बर्थडे धूमधाम के साथ मनाएंगे।
इस बार जश्न इसलिए भी खास होगा क्योंकि उनकी एक बड़ी फिल्म भी इसी साल रिलीज होने जा रही है, जिससे यह मौका डबल सेलिब्रेशन का रूप ले लेगा। बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र जल्द ही अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि सांस लेने में दिक्कत के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वे अपने जुहू स्थित घर पर डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सन्नी देओल, बॉवी देओल, इशा देओल, सलमान खान और अमिताभ बच्चन समेत तमाम लोगों ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी।
Along with my 'bestest half' @PoonamSinha went to meet, greet & God Bless, our very dear family friend, one of the finest human beings, star/actress, par excellence, artist of the highest calibre, an able Parliamentarian @dreamgirlhema
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2025
Our prayers are with them all & we inquired… pic.twitter.com/yc0pfHkpT2
