ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

सऊदी अरब में बस हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, 9 बच्चों समेत 18 की दर्दनाक मौत

सऊदी अरब के मदीना के पास हुए भीषण बस हादसे में 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई। हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल थे, आग में जलकर खत्म हो गए। हादसा डीजल टैंकर से टक्कर के बाद हुआ।

हैदराबाद

17-Nov-2025 10:24 PM

By First Bihar

DESK: सऊदी अरब के मदीना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे ने हैदराबाद के एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। एक ही परिवार के 18 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनमें 9 बच्चे भी शामिल थे। आग की लपटों में जलकर सभी की मौत हो गयी। इस हादसे ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस घटना में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गयी है। 


परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद असलम के मुताबिक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और नाती-नातिनों के साथ उमराह के लिए गए थे। बस में कुल 18 सदस्य सवार थे।नजीरुद्दीन, उनका बेटा, बेटियां और उनके बच्चे। यह पूरा परिवार शनिवार को भारत लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह भयावह हादसा हो गया। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब उमराह पूरा कर वापस मदीना लौट रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस कुछ ही मिनटों में आग के समुद्र में बदल गई। अंदर बैठे लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। आग ने पल भर में सब कुछ खत्म कर दिया।


परिवार के एक अन्य रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। हम हादसे से कुछ घंटे पहले तक लगातार संपर्क में थे। उन्हें शनिवार को लौटना था। लेकिन बस हादसे में एक ही परिवार के 9 वयस्क और 9 बच्चे सभी की मौत हो गई।


मृतकों की पहचान

नसीरुद्दीन (70 वर्ष)

अख्तर बेगम (62 वर्ष)

सलाउद्दीन (42 वर्ष)

अमीना (44 वर्ष)

रिजवाना (38 वर्ष)

शबाना (40 वर्ष)

सभी अपने बच्चों के साथ यात्रा पर थे जो इस हादसे में जान गंवा बैठे। अधिकांश मृतक हैदराबाद के रहने वाले बताया जा रहा है कि बस में सवार 45 यात्रियों में से अधिकतर हैदराबाद के थे। हादसा मदीना से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। 


हादसे के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत एक 24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन शुरू की है। वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मदीना के पास भारतीय उमराह यात्रियों से जुड़े इस दुखद बस हादसे को देखते हुए, जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। टोल-फ्री नंबर- 8002440003 है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस दुखद घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद दे रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अधिकारियों से संपर्क में हैं।