सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन
17-Nov-2025 12:30 PM
By FIRST BIHAR
Road Accident: सऊदी अरब के मदीना के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री उमराह अदा करने के लिए मक्का से मदीना जा रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, IST समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरिहात के पास उनकी बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भयंकर आग लग गई।
सूत्रों के अनुसार मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे, जिनमें से अधिकांश हैदराबाद और तेलंगाना के निवासी थे। हादसे के समय कई यात्री गहरी नींद में थे, जिसके कारण हताहतों की संख्या अधिक रही। स्थानीय सूत्रों ने 42 मौतों की पुष्टि की है, जबकि आपातकालीन सेवाएँ स्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
ये सभी तीर्थयात्री मक्का में अपने अरकान (धार्मिक अनुष्ठान) पूरा करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
हादसे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उपमुख्य मिशनरी (DCM) अबू माथेन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने घटना की जानकारी एकत्र करने और सहायता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र सरकार तथा सऊदी दूतावास से संपर्क कर पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।