ब्रेकिंग न्यूज़

फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद, नशेड़ियों तक दवा पहुंचाने की थी तैयारी पटना में भीषण सड़क हादसा:अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में 3 युवक NMCH में भर्ती टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बजाए प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जाएगी 05 जोड़ी ट्रेनें

आज से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। यहां के 44 घाटों पर सुबह से शाम तक 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग ट्रेन से भी पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं का जत्था लगातार पहुंच रहा है।

train

13-Jan-2025 06:58 PM

prayagraj mahakumbh train schedule : महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली निम्नलिखित 05 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ चलायी जाएगी। इस बात की जानकारी हाजीपुर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। 


1.    दिनांक 25.02.2025 तक उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04.00/04.05 बजे रूकते हुए । 

2.    दिनांक 26.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.40/00.45 बजे रूकते हुए । 

3.    दिनांक 22.02.2025 तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45/21.50 बजे रूकते हुए । 

4.    दिनांक 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.45/00.50 बजे रूकते हुए । 


5.    दिनांक 23.02.2025 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00/20.05 बजे रूकते हुए ।

6.    दिनांक 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55/19.00 बजे रूकते हुए ।

7.    दिनांक 27.02.2025 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22/10.27 बजे रूकते हुए ।



8.    दिनांक 28.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15/20.20 बजे रूकते हुए ।

9.    दिनांक 21.02.2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 15.45/15.50 बजे रूकते हुए ।

10.    दिनांक 26.02.2025 तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.30/10.35 बजे रूकते हुए ।