MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
07-May-2025 10:18 AM
By First Bihar
Trump On India-Pakistan: 7 मई 2025 की तड़के 1:28 बजे शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत का एक सटीक सैन्य अभियान था, जो 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, इस जवाब का देशवासियों को कई दिनों से इंतजार था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे, और आतंकियों ने विवाहित पुरुषों को निशाना बनाकर सिंदूर के प्रतीक को अपमानित करने की कोशिश की थी। 23 मिनट में पूरा हुआ यह बदले का ऑपरेशन पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर केंद्रित था, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू और सियालकोट शामिल थे।
भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स, स्कैल्प मिसाइल और ड्रोन्स से 24 मिसाइलें दागीं, जिससे 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनमें बहावलपुर में 20-30 और मुरीदके में 30 से ज्यादा शामिल थे। भारत ने इस ऑपरेशन को जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर निशाना बनाया। बहावलपुर में जैश का 200 एकड़ का हेडक्वार्टर, जिसमें मस्जिद, स्कूल और ट्रेनिंग कैंप थे, पूरी तरह तबाह हो गया। हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डों को भी नष्ट किया गया। यह हमला भारतीय सरजमीन से किया गया, और किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचा। रक्षा मंत्रालय ने इसे “संयमित और गैर-उत्तेजक” बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास से ऑपरेशन की निगरानी की, जबकि अजीत डोभाल ने कमान संभाली।
जबकि खुफिया जानकारी RAW और अन्य एजेंसियों ने दी, जिसके आधार पर ठिकानों में मौजूद 250+ आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। पाकिस्तान में इस ऑपरेशन से अफरा-तफरी मच गई। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि 6 जगहों पर 24 हमले हुए, जिसमें 8 लोग मारे गए और 35 घायल हुए। उसने लाहौर, कराची और सियालकोट के हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया और पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए। पुंछ, राजौरी और नौशेरा में सीजफायर तोड़कर गोलीबारी की, जिसमें 3 भारतीय नागरिक मारे गए। भारत ने जवाब में एक JF-17 जेट मार गिराया। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने इसे “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स में आतंकी ठिकानों के नष्ट होने की पुष्टि हुई। कुछ पाक मीडिया ने फर्जी दावे किए कि दो भारतीय जेट मार गिराए गए, जिसे भारत ने खारिज किया।
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ऑपरेशन को “शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा, “हमने ओवल ऑफिस में प्रवेश करते वक्त इसके बारे में सुना। भारत और पाकिस्तान सदियों से लड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो।” ट्रंप ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की। अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ऑपरेशन की जानकारी दी, यह स्पष्ट करते हुए कि केवल आतंकी ठिकाने निशाना बने। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सैन्य संयम की अपील की। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और यूएई को ऑपरेशन की सूचना दी, जिसे बलोच कार्यकर्ता मेहरान मैरी ने “देर आए, दुरुस्त आए” कहा।