ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें... Success Story: बिहार के इस लड़के में गजब था जुनून, 10 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और बन गए IAS अफसर Success Story: बिहार के इस लड़के में गजब था जुनून, 10 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और बन गए IAS अफसर Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, दक्षिण बिहार के लिए 30 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए महाकुंभ में उमड़ रहा आस्था का महासैलाब, पांटून पुल बंद..नो व्हीकल जोन बना संगम क्षेत्र, CM योगी ने की बैठक

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर कल श्रद्धालु महाकुंभ में अंतिम स्नान करेंगे। महाशिवरात्रि के पर्व पर भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Mahakumbh 2025

25-Feb-2025 01:51 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का कल यानी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है। मंगलवार सुबह से एक बार फिर महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ है। अंतिम स्नान से पहले प्रयागराज में लोगों की बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है। प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट यानी शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं, मेला क्षेत्र शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन हो जाएगा।


भीड़ को देखते हुए मंगलवार सुबह से ही प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। आज दोपहर 12 बजे तक 68.31 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है। वहीं महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स को तैनात किया गया है। महाशिवरात्रि पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी स्नान घाटों पर ही डुबकी लगाएं।


दक्षिणी झूंसी से आने वाली श्रद्धालुओं को ऐरावत घाट पर स्नान करने की अपील की गई है। वही मेला प्रशासन ने उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु को संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करने को कहा है। वहीं जो श्रद्धालु परेड पर आ रहे हैं वो संगम द्वार भारद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार कालीघाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें। अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें।


महाकुंभ मेले में क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट के मद्देनजर पांटून पुलों का संचालन भीड़ को देखते हुए किया जाएगा। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी घाटों पर स्नान की बराबर मान्यता है। इसलिए श्रद्धालु महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर भीड़ को देखते हुए नजदीकी घाटों पर स्नान कर वापस लौटें।  महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को लेकर प्रदेश की ओर से महातैयारी की जा रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की साथ ही विशेष प्रबंध के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।