वैशाली में दिनदहाड़े 4 साल के मासूम का अपहरण, परिजनों में मचा कोहराम दो स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर, बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी गंभीर रूप से घायल खनन विभाग की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप,अवैध मिट्टी खनन करते 5 ट्रैक्टर जब्त लूट के कुछ घंटे बाद ही अपराधी चढ़ गया पुलिस के हत्थे, मधुबनी में लूटकांड का खुलासा लेवी वसूलने और वर्चस्व को लेकर कटिहार में दो गुटों के बीच गोलीबारी, किसानों में दहशत का माहौल मंत्री हरी सहनी की दो बेटियों की शादी आज, आशीर्वाद देने MLC फ्लैट पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है, लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद बन गये नीतीश चुनाव दिल्ली में लेकिन बिहार की एक पार्टी में क्यों है बेचैनी? इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेल जुटाने में लग गये हैं नेता सहरसा में युवक को मारी गोली, 20 घंटे बाद भी नहीं निकली गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर MahaKumbh Fire: सीएम ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है, सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे; महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग पर सपा ने योगी को घेरा
19-Jan-2025 02:50 PM
Sultanpur DM Kumar Harsh: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कुमार हर्ष ने डीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया. शनिवार को जनपद कोषागार पहुंच कर उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण किया. डीएम का पद संभालने के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि शासन की मंशानुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी दायित्व निर्वहन करेंगे. जनसंवाद से समस्याओं का उन्मूलन भी हमारी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में शासन की प्राथमिकताएं शामिल होंगी. जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी.
कुमार हर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे इससे पूर्व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मऊ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलरामपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश, शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग के पद पर कार्यरत रहे.
उन्होंने बताया कि जब पहली बार प्रीलिम्स दे रहा था तो मन मे था अभी सिर्फ प्रीलिम्स में सफलता हासिल करेंगे. उसके बाद मेन्स की तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज के बारे में सुना था, यह महायज्ञ की तरह होता है. लगातार परीक्षा की आहूति देना रहता है. उन्होंने बताया कि मेन्स परीक्षा के लिए बिना किसी कोचिंग के स्वयं से पढ़ाई शुरू किया. पढ़ने से ज्यादा प्रश्न का उत्तर कैसे लिखा जाए? इस पर फोकस करना स्टार्ट किया.
दरभंगा से सुल्तानपुर तक का सफर
आईएएस कुमार हर्ष मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं. उनका अब तक का सफर काफी प्रेरणादायक रहा.
शिक्षा
कुमार हर्ष ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉर्ज स्कूल, अलकनंदा, नई दिल्ली से पूरी की. 2011 में अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए डीसीई डीटीयू में दाखिला ले लिए. डीसीई डीटीयू में अपने पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए. कुमार हर्ष ने डीटीयू से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री 2011-2015 बैच में हासिल की. IAS कुमार हर्ष ने UPSC आल इंडिया रैंक 43 अर्जित की है. हर्ष ने अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किया.
साहित्य प्रेम और कविताओं का शौक
कुमार हर्ष की गहरी साहित्यिक रुचि है. उन्हें पढ़ने और कविता की ओर आकर्षित करती है. वह अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए अपना ब्लॉग चलाते हैं. कुमार हर्ष कई की कविताएँ विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं.