ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Kerala student suicide:'टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में घुसाया सिर'..बच्चे की मां का बयान-स्कूल में हुई खतरनाक रैगिंग

Kerala student suicide: केरल में सुसाइड करने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्र की मां ने बच्चे के साथ गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।

  Kerala student suicide

31-Jan-2025 01:05 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Kerala student suicide: केरल के कोच्चि से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मिहिर अहमद ने अपने फ्लैट से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद अब मिहिर अहमद के परिवार ने केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से शिकायत दर्ज कराई है। मृत बच्चे की मां ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं।


सोशल मीडिया चैट से हुआ खुलासा

मिहिर की मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल में उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। परिवार ने यह भी दावा किया कि मिहिर कुछ छात्रों द्वारा क्रूर रैगिंग का भी शिकार हुआ था। घटना 15 जनवरी को त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टॉवर में हुई थी। 15 साल का मिहिर फ्लैट की 26वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र था। मिहिर की मौत के बाद उसके दोस्तों से सोशल मीडिया चैट के जरिए परिवार को उसके सुसाइड के पीछे का कारण पता चला। मिहिर के परिवार ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मिहिर को छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी अमानवीय सजा दी जाती थी।



'टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में घुसाया सिर'

मिहिर की मां ने बताया कि 'उसके दोस्तों, क्लासमेट्स के साथ बातचीत और सोशल मीडिया मैसेजेज के माध्यम से,हमें सच का पता चला। मिहिर पर क्रूर अत्याचार किये गये थे। स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक ग्रुप द्वारा रैगिंग की गई, धमकाया गया और शारीरिक हमला किया गया। हमने जो सबूत जुटाए हैं  वे एक भयावह तस्वीर पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि मिहिर को पीटा गया, वर्बली अब्यूज किया गया और उसके अंतिम दिन भी उसे बुरी तरह से ह्यूमीलिएट किया गया। आरोप है कि उसे जबरन वॉशरूम में ले जाया गया , टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया गया।


3 महीने पहले ही स्कूल में हुआ था एडमिशन

थ्रिप्पुनिथुरा हिल पैलेस पुलिस ने चॉइस पैराडाइज टॉवर के मालिक रॉबिन जोस और जोस मैथ्यू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 15 जनवरी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मिहिर की मां ने अपने बेटे की दुखद मौत से पहले की घटनाओं के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले ही ग्लोबल पब्लिक स्कूल थिरुवनीयूर में मिहिर का एडमिशन कराया था। उसकी मौत के बाद, उन्होंने उसके कुछ दोस्तों और सहपाठियों से बात की और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से परेशान करने वाली बातचीत का खुलासा किया।


स्कीन कलर का उड़ाते थे मजाक

मिहिर की मां के अनुसार मिहिर को स्कूल और स्कूल बस दोनों में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे अक्सर उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह गहरे तनाव में आ जाता था। आरोप है कि कुछ लड़कों ने सोशल मीडिया पर मिहिर की मौत का जश्न भी मनाया। मिहिर की मौत के बाद उसके कुछ दोस्तों ने “जस्टिस फॉर मिहिर” नाम से एक सोशल मीडिया पेज बनाया। उसके माता-पिता के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने उन्हें पेज हटाने के लिए मजबूर किया और मामले को दबाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं मिहिर के माता-पिता अब न्याय की मांग कर रहे हैं।