महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें
31-Mar-2025 08:14 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Kashmir Vande Bharat Train: कश्मीर की खूबसूरत घाटियों से वंदे भारत ट्रेन जल्द गुजरने वाली है। कश्मीर का 70 साल पुराना सपना सच होने वाला है। कश्मीर पहली बार ट्रेन के जरिए देश के बाकी हिस्सों से जुड़ने जा रहा है। 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन दौड़ने वाली है। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री चिनाब ब्रिज भी जाएंगे। यह ट्रेन रियासी जिले के कटरा शहर से पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए श्रीनगर और फिर उत्तरी कश्मीर के बारामूला तक जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब कश्मीर घाटी में ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद रहेंगे। वर्तमान में यह ट्रेन संगलदान से बारामूला तक चलती है।
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली से सीधे कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी, लेकिन रेलवे के मुताबिक घाटी को सीधे दिल्ली या देश के किसी अन्य हिस्से से जोड़ने के लिए डायरेक्ट ट्रेन फिलहाल नही होगी। कश्मीर के लिए यात्रियों को कटरा स्टेशन पर उतरना होगा। ट्रेन बदलने के बाद वो श्रीनगर के लिए ट्रेन ले सकेंगे। यह ट्रेन कटरा से चलकर पीर पंजाल माउंटेन रेंज को पार करते हुए उत्तरी कश्मीर के बारामूला तक पहुंचेगी।
उधमपुर-बारामूल रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में तीन श्रेणियां, एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर व एसी 3 टियर होंगी। कश्मीर के लिए चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को हीटर, आरामदायक सीट, चार्जिंट प्वाइंट जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट, क्लियर बिजिबलिटी के लिए शैटरप्रूफ विंडोज, एंटी फ्रॉस्ट विंडशील्ड की सुविधा शामिल है।