ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

मराठी नहीं बोलने पर कंडक्टर को पीटा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बस सेवा बंद

रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की ने कंडक्टर से मराठी में टिकट मांगा। जब उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती और उसने लड़की से कन्नड़ में बात करने को कहा, तो लड़की और उसके पुरुष मित्र ने उस पर हमला कर दिया।

bus service band

23-Feb-2025 09:15 PM

By First Bihar

Maharastra-Karnataka Bus Service  suspended: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हर रोज 120 बसें चलती है। इन बसों के परिचान को रोक दिया गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए किया गया कि एक कंडक्टर को लोगों ने इस बात को लेकर पीट डाला कि उसने मराठी में बात नहीं की। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र से कर्नाटक तक चलने वाली सभी को बंद कर दिया गया है। 


कर्नाटक के बेलगावी में सन्ना बालेकुंदरी के पास कन्नड़ बोलने को लेकर केएसआरटीसी बस कंडक्टर पर हमला किया गया। जिसके चलते कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर तनाव बढ़ गया। इसी को देखते हुए दोनों राज्यों के बीच बस सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गयी है। शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर समेत कुछ इलाकों में कर्नाटक की बसों को रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 


उपद्रवियों ने कथित तौर पर बसों पर काली स्याही से जय महाराष्ट्र लिखा दिया और  भगवा झंडे बांध दिया। परिवहन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि  निप्पनी, बेलगावी और चिक्कोडी के रास्ते कोल्हापुर जाने वाली सभी KSRTC की बसों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है। वही कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर चित्रदुर्ग में शुक्रवार की रात करीब 9:10 बजे बेंगलुरु से मुंबई के लिए जाने वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की एक बस पर हमला किया था।


वही कन्नड़ समर्थकों ने भी बस ड्राइवर के साथ मारपीट की और चेहरे पर कालिख पोत दिया। इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने एक दूसरे से स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों राज्यों की ओर से कहा गया है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकलता तब तक दोनों राज्यों की बस सेवाएं ठप रहेगी। बस सर्विस बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। 


बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच दशकों पुराना विवाद एक बार फिर देखने को मिला। बेलगावी में भाषाई विवाद के बाद एनडब्ल्यूकेआरटीसी बस कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की ने कंडक्टर से मराठी में टिकट मांगा। जब उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती और उसने लड़की से कन्नड़ में बात करने को कहा, तो लड़की और उसके पुरुष मित्र ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद लड़की ने कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। 


भाषाई विवाद के बाद मरिहाल में युवकों के एक समूह ने बस को रोका और कंडक्टर की पिटाई कर दी। पुलिस ने हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और लड़की की शिकायत पर कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। विवाद के बाद बदमाशों ने शनिवार को चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक के गुइलल में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के बस चालक भास्कर जाधव पर हमला किया गया और चेहरे पर कालिख पोत दी गयी।