ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’

देशभर में अब तक HMPV के कुल 14 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के बाद मुंगेर सदर अस्पताल में तैयारी शुरू

देशभर में अब तक HMPV के कुल 14 मामले सामने आए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस वायरस के बढ़ते केसेज को देखते हुए बिहार सहित अन्य राज्यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। बच्चों और बुजुर्गों को चेहरे पर मास्क लगाने को कहा जा रहा है।

HMPV VIRUS

11-Jan-2025 02:47 PM

MUNGER: देश में कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कुल 14 मामले अभी तक सामने आए हैं। सबसे ज्यादा केसेज 4 गुजरात में सामने  आया है। राजस्थान में 6 महीने की बच्ची और अहमदाबाद में 9 महीने के बच्चे की रिपोर्ट HMPV पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। इससे दो दिन पहले लखनऊ में 60 साल की महिला और अहमदाबाद में 80 साल के बुजुर्ग और 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  थी। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस वायरस के बढ़ते केसेज को देखते हुए बिहार सहित अन्य राज्यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। बच्चों और बुजुर्गों को चेहरे पर मास्क लगाने को कहा जा रहा है। 


HMPV के मामले बढ़ता देख मुंगेर सदर अस्पताल में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में कोरोना काल से ही 100 बेड प्री फेब्रिकेटेड वार्ड का एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाएं , ऑक्सीजन और संसाधन उपलब्ध कराए गए है। हालांकि, अब तक मुंगेर में HMPV वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। पर सिविल सर्जन ने लोगों से खास कर बच्चों और बुजुर्गों से एतिहात बरतने की सलाह दी है ।


मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि HMPV से निपटने के लिए सदर अस्पताल ने  समुचित व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। मौजूदा हाल यह है कि सदर अस्पताल में पहले से ही 100 बेड वाला प्री फेब्रिकेटेड वार्ड मौजूद है । ऑक्सीजन प्लांट चालू है । फिलहाल यदि किसी मरीज में इस वायरस के लक्षण पाए जाते है, तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। साथ ही बताया कि अस्पताल में इस प्रकार के मरीजों के इलाज के लिए सभी दवाएं , मास्क उपलब्ध है। जिले के सभी पीएचसी को निर्देशित कर दिया गया है 


सर्दी जुकाम आदि के मरीजों की संख्या इजाफा हो तो तुरंत जिला को बताए , ज्यादा गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल भेजें । साथ ही बताया कि HMPV एक गंभीर श्वसन रोग है, जो बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित कर सकता है। इसलिए प्रशासन सतर्क है और संभावित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की वे सतर्क रहें , मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें । अभी जिले में कोई की नहीं है अतः पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है ।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट..