ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद चलाया ई-रिक्शा, मंत्री और विधायक बने सवारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा में खुद ई-रिक्शा चलाया। पिता शिबू सोरेन के दशकर्म में आने वाले लोगों के लिए खास इंतज़ाम किए गए। मंत्री इरफान अंसारी और विधायक अनूप सिंह भी रिक्शा पर सवार दिखे।

Jharkhand

14-Aug-2025 09:15 PM

By First Bihar

JHARKHAND: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर ज़मीन से जुड़े अंदाज़ में नजर आए। वह अपने पैतृक गांव नेमरा में ई-रिक्शा चलाते हुए दिखे। खास बात यह रही कि उनके ई-रिक्शे पर मंत्री इरफान अंसारी और विधायक अनूप सिंह भी सवार थे। सीएम ने यह पहल अपने पिता और झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन के दशकर्म और संस्कार भोज के दौरान गांव में आने वाली भीड़ की सुविधाओं की समीक्षा के दौरान की।


15-16 अगस्त को नेमरा में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल होंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा से घूम-घूमकर हर पंडाल और व्यवस्था का जायजा लिया।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, सफाई, पेयजल, टेंट, शौचालय और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यातायात प्रणाली को इस तरह से व्यवस्थित करने के लिए कहा जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। नेमरा में बाबा दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए अपने लोगों से मुलाकात करने के साथ-साथ हेमंत सोरेन ने सरकारी कामकाज भी पूरा किया।


 इस दौरान स्मृति शेष- दिशाोम गुरु शिबू सोरेन जी के लिए सैकड़ों की संख्या में कुड़मालि भाखी चारि आखड़ा के सदस्यों ने प्रार्थना की और अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रामगढ़ स्थित पैतृक गांव में फिल्म निर्माता/ निर्देशक प्रकाश झा ने मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में स्वर्गीय श्री शिबू सोरेन जी की पावन स्मृति में मौन सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा के दौरान 'दिशोम गुरु' के संघर्षों, बलिदानों और समाज सुधार हेतु उनके अद्वितीय योगदान को जाना। उनके जीवन की संघर्षगाथा ने स्कूली बच्चों में सेवा, संघर्ष और समर्पण की भावना का संचार किया। बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे भी अपने जीवन में सत्य, न्याय और समाज सेवा के मूल्यों को अपनाकर देश और समाज के विकास में योगदान देंगे। 


दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के आज 10वें दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पारंपरिक विधान पूरा किया।तत्पश्चात परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती दीपमनी सोरेन के साथ श्राद्ध-कार्यक्रम से संबंधित सलाह-मशविरा हुआ। वही नेमरा में वीर योद्धा दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पिता शिबू सोरेन के दशकर्म और श्राद्धकर्म से जुड़ी जानकारी दी।