ब्रेकिंग न्यूज़

BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से विजय कुमार सिन्हा ने की मुलाकात, स्मार्ट सिटी और समावेशी नगर विकास पर चर्चा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अहमदाबाद में गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से शिष्टाचार भेंट की। बैठक में स्मार्ट सिटी, स्वच्छता और समावेशी नगर विकास पर चर्चा हुई।

गुजरात

08-Jan-2026 05:39 PM

By First Bihar

GUJRAT: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज अहमदाबाद में गुजरात के शहरी विकास एवं शहरी आवास मंत्री कानू देसाई से शिष्टाचार भेंट की। अपने अहमदाबाद प्रवास के क्रम में गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से मुलाकात के बाद बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस दौरान समावेशी नगर सुविधा, स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, योजनाओं के लीकेज फ्री क्रियान्वयन और शहर केंद्रित निवेश जैसे मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।


बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम बिहार में सस्ती, समावेशी और निवेश को प्रेरित करने वाली नगर सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी उन्होंने इस बात की जानकारी दी। एक्स अकाउंट पर गुजरात के शहरी विकास एवं शहरी आवास मंत्री कानू देसाई से मुलाकात की तस्वीर उन्होंने शेयर की है।


 विजय सिन्हा ने यह लिखा है कि आज अहमदाबाद में गुजरात के माननीय शहरी विकास एवं शहरी आवास मंत्री श्री @KanuDesai180 जी से शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान ‘गुजरात मॉडल’ को बिहार में किस प्रकार प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है, इस विषय पर विस्तृत एवं सार्थक विमर्श हुआ। नियोजित शहरी विकास, आधारभूत संरचना के विस्तार, आधुनिक आवास व्यवस्था तथा नागरिक सुविधाओं को उन्नत बनाने को लेकर दोनों राज्यों के बीच अनुभवों, नवाचारों और श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों का समृद्ध आदान-प्रदान हुआ।


बिहार में शहरी विकास एवं स्मार्ट सिटी को अधिक गति देने के उद्देश्य से उप-मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री और नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को गांधीनगर में गुजरात के नगर विकास मंत्री कन्नुभाई मोहनलाल देसाई से मुलाकात की। इस दौरान विकास के गुजरात मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई और इससे जुड़े अहम बातों की जानकारी ली गई। श्री सिन्हा केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय की तरफ से गांधीनगर में आयोजित चिंतन शिविर में शिरकत करने गए हुए हैं। 


विजय सिन्हा का गुजराती मंत्र

इस शिविर के दौरान श्री सिन्हा ने गुजरात के विकास मॉडल को लेकर गुजरात के नगर विकास मंत्री कन्नुभाई मोहनलाल देसाई से विशेष मुलाकात की और उनसे शहरी क्षेत्रों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर श्री सिन्हा ने गुजरात के नगर विकास मंत्री श्री देसाई का अंगवस्त्र और फूलों के गुलदस्ते के साथ अभिवादन किया। इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने गुजरात के शहरों का तेजी से हो रहे विकास को लेकर कई अहम् जानकारियां हासिल की।


बिहार के शहरों का गुजराती 'ट्रांसफॉर्मेशन'

उल्लेखनीय है कि गु जरात के गांधीनगर में केन्द्रीय खान एवं भूतत्व मंत्रालय द्वारा गुरुवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खनन के क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ देश के विभिन्न राज्यों के खान एवं भूतत्व मंत्रियों के साथ खान एवं भूतत्व विभाग से जुड़े राज्यों के अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस चितन शिविर का उद्देश्य खनिज संसाधनों के सतत विकास और उनके उपयोग को बढ़ावा देना है। साथ ही खनिज के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, खनन को पर्यावरण-अनुकूल बनाना, और डिजिटल तकनीकों का उपयोग करना शामिल है।