Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराया, तीन लोगों की मौके पर मौत; दो घायल Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में लाखों का गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा Cyber Fraud: बिहार में सिम बॉक्स से साइबर ठगी, अब CBI ऐसे करेगी जांच Bihar Home Ministry : NDA में गृह विभाग पर कोई विवाद नहीं, बोले BJP सांसद - सम्राट चौधरी आए तो अपराधियों की खैर नहीं... Bihar News: बिहार के इस जिले से भी अब उड़ेंगे विमान, सरकार तत्परता से काम में जुटी Bihar Politics : “पहले सब लोग माई किरीया खाइए…", नेताजी का चमत्कार और कोर कमेटी का कमाल,खास को मंत्री बनाने के जानिए कैसे सेट हुआ फार्मूला Bihar News: सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाएं सतर्क, इस जिले में 58 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान Bihar News: पहली बार बिहार में मल्टी-पोस्ट EVM, छह पदों का होगा एक साथ चुनाव; नोटा सिस्टम खत्म Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में अब जन्मदिन और प्री-वेडिंग शूट संभव, जानिए कितना रेट और क्या हैं शर्तें? Bihar News: बिहार में हसबैंड की गर्लफ्रेंड से वाइफ हो रही परेशान, अब यहां पहुंच रहा हर दिन सैकड़ों शिकायत; जानिए क्या है पूरा मामला
23-Nov-2025 09:18 AM
By First Bihar
Bihar Home Minister : बिहार में गृह मंत्री बनने के साथ ही सम्राट चौधरी का एक्शन मोड ऑन हो गया है। उनके सरकारी आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अब केवल उन्हीं लोगों को आवास में प्रवेश की अनुमति है जिनका नाम पहले से लिस्ट में शामिल है। हाल ही में समर्थकों के साथ कंकड़बाग से मिलने आए एक डॉक्टर को लिस्ट में नाम न होने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े बारह बजे लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन डिप्टी सीएम से मुलाकात कर कार्यालय से निकले। इसके अलावा पूर्व मंत्री जनक राम सहित कई विधायक और समर्थकों का तांता ऐसा लंबा था कि सम्राट चौधरी पार्टी कार्यालय तय समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने शनिवार से ही सक्रिय रूप से कार्य शुरू कर दिया। सरकारी अधिकारियों को उनके आवास पर बुलाया गया और सभी को बंद कमरे में टास्क सौंपे गए। पटेल भवन, जहां से बिहार की कानून व्यवस्था नियंत्रित होती है, में अब पहली बार कोई गृह मंत्री बैठेंगे। यह विभाग पहले तक मुख्यमंत्री के पास था। सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने की घोषणा के साथ ही मंत्री कक्ष को सजाया और संवारा गया। यहां तक कि मंत्री रूम में उनकी नेम प्लेट भी लगाई गई।
सम्राट चौधरी ने बिहार से अपराधियों के सफाए पर भी स्पष्ट रूप से बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित है और अराजकता को हमेशा के लिए समाप्त किया जा चुका है। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है और जो अपराधी यहां रहना चाहते हैं, उन्हें बाहर जाना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में उन्हें बिहार में गृह मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला है।
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले पांच से सात दिन में कानून व्यवस्था और पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के मॉडल पर काम शुरू किया जाएगा। उनका कहना है कि अब किसी भी अपराधी को राज्य में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अराजकता और जंगलराज पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं और सुशासन लगातार कायम रहेगा।
सम्राट चौधरी का यह नया रवैया बिहार में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यशैली को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उनके आवास और कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, अधिकारियों को सख्त टास्क देने और अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाने के फैसले से यह साफ है कि गृह मंत्री ने अपने विभाग में सक्रियता और नियंत्रण का नया मानक स्थापित कर दिया है।
इस बीच, विधायक और समर्थक भी उनके नए कार्यशैली और एक्टिव एक्शन मोड को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी की सक्रियता से बिहार में कानून व्यवस्था और सुशासन को नया आयाम मिलेगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा।