ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

road accident in patna : तेज रफ्तार हाइवा ने ली एक की जान, चार गंभीर; सुबह-सुबह फोरलेन पर मचा हड़कंप

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

road accident in patna : तेज रफ्तार हाइवा ने ली एक की जान, चार गंभीर; सुबह-सुबह फोरलेन पर मचा हड़कंप

26-Nov-2025 12:54 PM

By First Bihar

road accident in patna : राजधानी पटना में तेज रफ्तार एक बार फिर मौत का कारण बन गई। बुधवार की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


घटना फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन पुल के पास की बताई जा रही है। सुबह के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक ऑटो में करीब छह लोग सवार थे, जो किसी काम से पटना की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा गाड़ी ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी लोग सड़क पर जा गिरे।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाइवा की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद वाहन कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि “हम लोग पास ही खड़े थे तभी जोरदार धमाके की आवाज आई। आवाज सुनते ही हम दौड़े और देखा कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था। एक व्यक्ति वहीं पड़ा था जिसकी सांसें रुक चुकी थीं। बाकी लोग दर्द से कराह रहे थे।”


हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी खुशरूपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है, जबकि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, घायलों को सिर, पैर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं।


हादसे की सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। दुर्घटना स्थल पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, टक्कर मारने वाले हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।


यह दुखद हादसा खुशरूपुर के उस परिवार के लिए कभी न भूलने वाली पीड़ा लेकर आया है, जिसने अपने एक सदस्य को हमेशा के लिए खो दिया। घायलों के परिजन अस्पताल में बेचैनी से उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फोर लेन पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।