ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ

2020 में लालू प्रसाद यादव द्वारा सरकार गिराने के प्रयास का दावा करने वाले बीजेपी विधायक ललन पासवान अब मतदान के अंतिम समय में लालू के साथ नजर आए, टिकट कटने की वजह अब सामने आई है।

Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ

05-Nov-2025 01:25 PM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार में साल 2020 में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लालू प्रसाद यादव पर सरकार गिराने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद बिहार की राजनीति में जमकर हंगामा मचा था। इसी बीच बीजेपी विधायक ललन पासवान भी सामने आए और दावा किया कि उन्हें लालू प्रसाद यादव का फोन आया था।


ललन पासवान के अनुसार, उस समय उनके पीए ने फोन उठाया और बताया कि लालू प्रसाद यादव बात करना चाहते हैं। जब उन्होंने फोन पर बात की तो पहले लालू प्रसाद ने उन्हें बधाई दी और फिर सरकार गिराने में मदद मांगी। लालू यादव ने कहा था— “आप हमारे साथ आ जाइए, आपको मंत्री बना देंगे।” बीजेपी विधायक के मुताबिक, लालू यादव ने उन्हें मंत्री पद देने की बात कही और चुनाव की प्रक्रिया में शामिल ना होने को कहा ललन के मुताबिक, उस वक्त सुशील कुमार मोदी उनके पास ही बैठे हुए थे। हालांकि कुछ समय बाद यह मामला शांत पड़ गया और लालू यादव अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए। इसकी एक वजह उस समय सुशील मोदी की सक्रियता भी बताई जाती है।


लेकिन बीजेपी को लेकर एक बात हमेशा कही जाती है कि यह पार्टी अपने नेताओं पर लगातार नजर रखती है और यह जानने की कोशिश करती रहती है कि उनके नेता किस तरह की राजनीति में जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में इस बार बीजेपी संगठन की ओर से ललन पासवान को लेकर बेहतर फीडबैक नहीं मिला, जिसके बाद उनका टिकट काट दिया गया। शुरुआत में उन्होंने कोई नाराजगी नहीं दिखाई, लेकिन अब वह वजह साफ हो गई है कि उन्हें दोबारा प्रतीक (सिंबल) क्यों नहीं दिया गया।


दरअसल, लालू यादव के फोन के बाद भले ही ललन पासवान ने राजद से जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन उनकी नज़दीकियां लालू परिवार के साथ बढ़ने लगी थीं। इस बात की जानकारी बीजेपी संगठन को भी मिलने लगी। हालांकि, संगठन जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं करना चाहता था। बाद में संगठन से जुड़े एक बड़े पदाधिकारी ने उन्हें बुलाकर समझाया कि यह उनके राजनीतिक भविष्य के लिए सही नहीं है। इसके बावजूद ललन पासवान लालू परिवार के संपर्क में बने रहे।


सूत्र बताते हैं कि ललन पासवान को यह अहसास हो गया था कि संगठन की ओर से समझाए जाने का मतलब उनका टिकट कटना तय है। ऐसे में उन्होंने राजद से टिकट लेने की कोशिश की। लेकिन तेजस्वी यादव ने इस सीट पर पहले से ही उम्मीदवार तय कर लिया था और आखिरी समय में उम्मीदवार बदलना पार्टी के लिए गलत संदेश होता। इसलिए उन्हें राजद से टिकट नहीं मिला। हाँ, उन्हें भरोसा दिया गया कि उन्हें उच्च सदन भेजा जाएगा। ऐसे में अब मतदान के अंतिम समय में वह फिर से लालू प्रसाद यादव के साथ जुड़ गए हैं और इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है।