ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, उम्मीदवार अब तय राशि से ज्यादा नहीं कर सकेंगे चुनावी खर्च; जानें पूरी डिटेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी प्रेक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चुनाव आचार...

Bihar Election 2025

24-Oct-2025 07:20 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी प्रेक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चुनाव आचार संहिता से जुड़े सभी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार, रैली, सभा, बैनर, पोस्टर या ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) के प्रयोग के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के प्रचार करने पर संबंधित प्रत्याशी या कार्यकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात 10 बजे के बाद पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना आवश्यक होगा।


निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी खर्च की पारदर्शिता और मर्यादा बनाए रखना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों को अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा रखना होगा और 10 हजार रुपये से अधिक का कोई भी नगद लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। चुनाव समाप्त होने के 30 दिनों के अंदर खर्च का पूरा विवरण निर्वाचन आयोग को सौंपना होगा, अन्यथा परिणामस्वरूप विजयी उम्मीदवार को भी पद से हटाया जा सकता है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं, उन्हें अखबार में इसकी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करवानी होगी और उसकी कटिंग निर्वाचन कार्यालय में जमा करनी होगी।


चुनाव के दिन सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान के दिन प्रत्येक प्रत्याशी को केवल दो वाहनों की अनुमति होगी। एक उम्मीदवार के लिए और दूसरा चुनावी अभिकर्ता के लिए। सभी बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की तैनाती रहेगी तथा प्रत्येक बूथ की गतिविधियों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने बताया कि 29 अक्टूबर को ईवीएम का रैंडमाइजेशन होगा और 29 व 30 अक्टूबर को वेयरहाउस से ईवीएम डिस्पैच सेंटर भेजे जाएंगे, जहां उनकी कमिश्निंग की जाएगी। इसके बाद 10 नवंबर को ईवीएम को मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।


चुनाव की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रेक्षकों ने वज्रगृहों (EVM स्ट्रॉन्ग रूम) का निरीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बिहपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक बरारी स्थित ईवीएम संग्रहण केंद्र सह वज्रगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कमरे की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्थल, अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था और वाहन पार्किंग स्थल की जानकारी दी। वज्रगृह में 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और CAPF जवानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के हर चरण में पारदर्शिता, सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और विश्वसनीय वातावरण में संपन्न हो सके।