ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR election news result : 2025 जानिए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट और सिन्हा का क्या है हाल, कौन आगे -कौन पीछे; चुनाव आयोग का क्या है आकड़ा Bihar Election Result 2025: दानापुर से रीतलाल यादव आगे, फुलवारी-शरीफ और दीघा सीटों पर मुकाबला रोमांचक; जानें Kudumba Election result 2025 : कुटुम्बा चुनाव रुझान में HAM के ललन राम आगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पिछड़े; खेमे में निराशा! Bihar Election Results 2025: कटिहार की 7 सीटों पर कौन आगे? हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद Bihar results : रुझान में NDA आगे, सम्राट चौधरी पीछे तो विजय कुमार सिन्हा आगे; जानिए बाकी मंत्रियों की सीट पर कौन-आगे कौन पीछे Bihar Election Result 2025: जानिए रुझानों में तेजस्वी का क्या है हाल, राघोपुर से कितने वोट से चल रहे आगे या हैं पीछे? मोकामा में फिर से अनंत सिंह मार रहे बाजी ! पहले राउंड की गिनती में बड़े मार्जिन से चल रहे आगे; जानिए कितने वोट आए Bihar Election Results 2025: 14 सीटों की मतगणना में शुरुआती रुझान, NDA और महागठबंधन में टक्कर; कौन कर रहा है बढ़त? जानें Bihar Election Results : चुनाव आयोग ने जारी किया आधिकारिक डाटा,शुरूआती रुझानों में NDA 19 तो महागठबंधन चार सीटों पर आगे Bihar Election Results 2025: चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का खाता खुला, NDA को बढ़त

Bihar Election Counting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती; उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

Bihar Election Counting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे से ईवीएम गिनती के साथ 243 सीटों के वोटों की काउंटिंग कड़े सुरक्षा और पारदर्शिता के बीच जारी है।

Bihar Election Counting 2025

14-Nov-2025 07:54 AM

By FIRST BIHAR

Bihar Election Counting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसके आधे घंटे बाद यानी सुबह 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लगभग 5 करोड़ वोटों की गिनती 4372 काउंटिंग टेबलों पर की जाएगी।


चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने पारदर्शिता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर या असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों के सामने हो रही है।


हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर और एक काउंटिंग ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है, ताकि गिनती प्रक्रिया निष्पक्ष रहे। चुनाव परिणामों को राउंड-वाइज और विधानसभा-वार संकलित कर संबंधित आरओ द्वारा चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। ईवीएम गिनती के दौरान हर कंट्रोल यूनिट को टेबल पर लाया जाएगा और एजेंटों को उसकी सील और सीरियल नंबर की जांच करने की अनुमति दी जाएगी।


यदि किसी बूथ में मतों की संख्या या रिकॉर्ड में असमानता पाई जाती है, तो उस बूथ की वीवीपैट पर्चियों की अनिवार्य गिनती की जाएगी। हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, 18,000 से अधिक काउंटिंग एजेंट जो उम्मीदवारों की ओर से नियुक्त किए गए हैं वह मतगणना प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।


ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद, हर विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों का रैंडम चयन किया जाएगा, जहां वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम परिणामों से किया जाएगा। यह कार्य उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में किया जाएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। इस बार बिहार में मतदान का रिकॉर्ड टूटा, जहाँ दोनों चरणों को मिलाकर 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।