ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’ Bihar Assembly Election : दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 20 जिलों में तैनात 1650 कंपनियां और 4 लाख जवान UPSC IFS Mains 2025: IFS मेन्स परीक्षा 2025: UPSC ने एडमिट कार्ड जारी किया, पूरी जानकारी यहां Bihar election : बिहार चुनाव में अचानक घनबेरिया का पेड़ा बना चर्चा का स्वाद, अमित शाह ने भी की जमुई की मिठास की तारीफ; जानिए क्या है इसकी पूरी कहानी Success Story: जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तदाशा मिश्रा? आखिर क्यों झारखंड में मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी Bihar election 2025 : मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने पर बीजेपी का बड़ा बयान,कहा - हम इस तरह के प्रत्याशी ... Bihar Election 2025: चुनावी ड्यूटी से लौटते समय ITBP जवानों की बस धू-धू कर जली, बड़ा हादसा होते-होते टला Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास मिला शव Parliament Winter Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री ने बताया कबतक चलेगा सेशन Parliament Winter Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री ने बताया कबतक चलेगा सेशन

Bihar Election 2025: अंतिम चरण के प्रचार का काउंटडाउन शुरू, 11 नवंबर को 20 जिलों में मतदान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। अब प्रचार के लिए उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और गठबंधनों के पास मात्र 36 घंटे का समय बचा है।

Bihar Election 2025

08-Nov-2025 07:04 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। अब प्रचार के लिए उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और गठबंधनों के पास मात्र 36 घंटे का समय बचा है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, 9 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा। ऐसे में सीमांचल, मगध, शाहाबाद और चंपारण क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता धुआंधार जनसभाओं और रोड शो में जुटे हैं।


इस चरण में पहले चरण की तुलना में अधिक जिलों और सीटों पर वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में कुल 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11 नवंबर को मतदाता करेंगे। इनमें 1165 पुरुष, 136 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि पहले चरण की तरह इस बार भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहेगा और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


20 जिलों में होगा मतदान

दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होगा, जिनमें पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं। इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिलों में भी वोट डाले जाएंगे। यह चरण सीमांचल से लेकर मगध और शाहाबाद बेल्ट तक फैला है, जो राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है।


45,399 बूथों पर मतदान की तैयारी पूरी

चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए 45,399 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की है। इनमें 45,388 सामान्य मतदान केंद्र और 11 सहायक केंद्र शामिल हैं। इनमें 5326 बूथ शहरी क्षेत्रों में जबकि 40,073 बूथ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। कुल 3,70,13,556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,95,44,041 पुरुष, 1,74,68,572 महिला और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।


चुनाव आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और निर्वाची पदाधिकारियों को सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और हर मतदान केंद्र पर न्यूनतम मतदाता सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने जागरूकता कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दे दिया है।


राजनीतिक दृष्टि से यह चरण कई दिग्गज नेताओं के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। सीमांचल और मगध क्षेत्रों में जहां महागठबंधन अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है, वहीं एनडीए इन इलाकों में बढ़त बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। सभी दलों ने अपने प्रमुख नेताओं – प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य स्टार प्रचारकों  को मैदान में उतार दिया है। आखिरी चरण का यह चुनाव न केवल बिहार की सत्ता की तस्वीर तय करेगा, बल्कि यह भी बताएगा कि जनता किसे प्रदेश की बागडोर सौंपना चाहती है।