ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कई विधानसभा क्षेत्र इस बार बेहद हाईवोल्टेज बने हुए हैं, लेकिन गया टाउन, सासाराम और चैनपुर तीन सीटें ऐसी हैं, जहां सियासी पारा सबसे ज्यादा गर्म है। इन सीटों पर कुल 22-22 उम्मीदवार...

Bihar Election 2025

08-Nov-2025 10:36 AM

By First Bihar

Bihar Elections 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कई विधानसभा क्षेत्र इस बार बेहद हाईवोल्टेज बने हुए हैं, लेकिन गया टाउन, सासाराम और चैनपुर तीन सीटें ऐसी हैं, जहां सियासी पारा सबसे ज्यादा गर्म है। इन सीटों पर कुल 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे मुकाबला न सिर्फ तगड़ा बल्कि अप्रत्याशित भी बन गया है। हर सीट पर कभी भाजपा, कभी राजद, तो कभी कांग्रेस का झंडा लहराता रहा है, लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं। गठबंधनों के भीतर खींचतान और नए चेहरे चुनावी परिदृश्य को और उलझा रहे हैं।


सासाराम: जेल से लौटे राजद उम्मीदवार और हाईवोल्टेज सस्पेंस

सासाराम विधानसभा सीट इस बार सुर्खियों में है। राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह, जिन्हें नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था, जेल से छूटने के बाद सक्रिय प्रचार में जुट गए हैं। यह मामला 21 साल पुराना है और उनकी गिरफ्तारी ने चुनावी माहौल में सस्पेंस बढ़ा दिया है।


2020 और 2015 में यह सीट राजद के खाते में रही थी, लेकिन इस बार मुकाबला कई गुना कठिन दिख रहा है। राजद ने अपने पुराने प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता की जगह शाह को टिकट देकर चुनावी दांव खेला है। वहीं, बसपा ने अशोक कुशवाहा को मैदान में उतारा है, जो पहले जद(यू) और राजद से चुनाव जीत चुके हैं। इस बार सासाराम का रण महागठबंधन, एनडीए और तीसरे मोर्चे के प्रभाव का केंद्र बन गया है।


इस सीट पर जातीय समीकरण के साथ-साथ सहानुभूति फैक्टर भी अहम भूमिका निभा रहा है। शाह की गिरफ्तारी ने विरोधियों को निशाना बनाने का मौका दिया, जबकि राजद ने इसे “राजनीतिक उत्पीड़न” बताकर प्रचार में मुद्दा बनाया।


गया टाउन: बीजेपी का गढ़लेकिन कांग्रेस चुनौती के साथ

गया टाउन को लंबे समय से भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रेम कुमार इस सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं। 2010 में यह सीट भाजपा और सीपीआई के बीच मुकाबले की वजह से सुर्खियों में आई थी।


इस बार कांग्रेस ने अखौरी ओंकार नाथ को उम्मीदवार बनाकर प्रेम कुमार को कड़ी चुनौती दी है। गया की गलियों में इस चुनाव को ‘परिवर्तन बनाम परंपरा’ के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है, जबकि कांग्रेस के लिए यह खोई हुई जमीन वापस पाने का अवसर है।


स्थानीय मुद्दे जैसे नगर निकाय की कमजोरियां, युवा बेरोजगारी और बोधगया पर्यटन क्षेत्र की उपेक्षा भी चुनावी बहस का केंद्र बन गए हैं। पिछले दशकों के रुझान बताते हैं कि भाजपा के मजबूत वोट बैंक के सामने कांग्रेस को इस बार निर्णायक रणनीति अपनानी होगी।


चैनपुर: बसपाराजद और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

चैनपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला थोड़े अलग स्वरूप का है। यहां भाजपा और कांग्रेस सीधे मैदान में नहीं हैं। मुकाबला बसपा, राजद और वीआईपी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है। बसपा ने धीरज सिंह को मैदान में उतारा है। राजद ने बृज किशोर और वीआईपी ने गोविंद बिंद को उम्मीदवार बनाया है।


चैनपुर की सियासी कहानी हर चुनाव में जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है। इस बार बसपा ने नया प्रयोग किया है, जबकि राजद अपने पारंपरिक वोट बैंक को बनाए रखने की उम्मीद कर रही है। त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से वोटों का बंटवारा निर्णायक होगा।


कम उम्मीदवार वाले इलाकों में भी मुकाबला उतना ही तीखा

जहां गया टाउन, सासाराम और चैनपुर में 22-22 उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरे चरण में छह सीटें ऐसी हैं, जहां सिर्फ पांच-पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। कम उम्मीदवारों के बावजूद मुकाबला रणनीतिक और तीखा बना हुआ है। पार्टियां इस बार गठबंधन प्रबंधन और बूथ लेवल रणनीति पर अधिक ध्यान दे रही हैं।


इस उच्च संख्या में उम्मीदवार होने से वोटों का बिखराव तय है, जिसका फायदा बड़े गठबंधनों को मिल सकता है। सासाराम और गया जैसी सीटों पर स्थानीय मुद्दे और उम्मीदवारों की छवि चुनावी गणित को निर्णायक रूप से प्रभावित करेंगे। इन तीन सीटों पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं कि आखिर इस सियासी दंगल में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।