Bihar Jobs : नीतीश सरकार का आदेश, जल्द मिलेगा इतने युवाओं को रोजगार; नई सरकार ने शुरू किया तेज काम Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, 6 एजेंडों पर लगी मुहर; खुलेंगे नई चीनी मिल East Central Railway project : पटना से मोकामा तक रेलवे पार्किंग में बड़ा बदलाव, 21,500 वाहनों की सुविधा वाला प्रस्ताव तैयार Vastu Tips: इन चीजों को दूसरों के साथ कभी नहीं करना चाहिए शेयर, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां Bihar News: सोनपुर मेले में अब तक इतने घोड़ों की हुई बिक्री, अन्य पशु बाजार में रौनक जारी Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: पीएम मोदी आज राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे धर्म ध्वजा, अयोध्या में कड़े सुरक्षा इंतजाम Bihar Transport Department : 7वीं पास युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, बस करें ये छोटा सा काम और तुरंत पाएं नौकरी Film Incentive Policy : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Bihar Film Policy की चमक, कई फिल्मकारों ने बिहार में शूटिंग में दिखाई रुचि; पंचायत वेबसीरीज के निर्माता तलाश रहे लोकेशन Liquor Ban in Bihar: बिहार सरकार का सख्त निर्देश: शराबबंदी में ढील नहीं, कानून मजबूती से लागू रहेगा Greater Patna Plan : बड़ा फैसला! पटना–सोनपुर में बनेगा नया ग्रेटर पटना; इन शहरों में न्यू टाउनशिप और सैटेलाइट सिटी से शुरू होगा नया अध्याय
25-Nov-2025 08:31 AM
By First Bihar
Chandan Mishra Murder Case : बिहार में गृह विभाग की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी के हाथ में आने के बाद से पुलिस महकमा लगातार सक्रिय मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में पटना के एसीजेएम कोर्ट ने चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांच आरोपितों का ट्रायल दौरा सुपुदर्गी कर प्रधान जिला न्यायाधीश को भेज दिया है। यह केस स्पीडी ट्रायल के तहत चलाया जाएगा, ताकि अपराधियों को जल्दी से न्याय दिलाया जा सके।
पुलिस ने इस हत्याकांड में व्यापक जांच की है। लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक और तकनीकी जांच, एफएसएल रिपोर्ट और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले के पांचों आरोपित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
आरोपितों में शामिल हैं:
तौशिफ राजा उर्फ बादशाह – फुलवारीशरीफ निवासी, भागलपुर
विजयकांत पाडेय उर्फ धन्नु/रुद्र पांडेय – बक्सर निवासी
सदमान हसन खान उर्फ निशु खान – राजाबाजार निवासी
हर्ष कुमार – दीघा निवासी
भीम कुमार – दीघा के माली टोला निवासी
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और केस के अभिलेख प्रधान जिला न्यायाधीश को भेज दिए। मुख्य हत्याकांड की जांच अभी भी चल रही है। पारस अस्पताल में दिनदहाड़े मारे गए चंदन मिश्रा के मामले में शेरू सिंह उर्फ ओंकारनाथ सिंह मुख्य आरोपित हैं। इसके अलावा पुलिस आठ अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच कर रही है, जिनमें शामिल हैं: बलवंत कुमार सिंह (बक्सर), रविरंजन सिंह, अभिषेक कुमार, शुभम सिंह (बेगूसराय), राजेश यादव (बक्सर), मोनू कुमार सिंह और डॉक्टर पिंटू कुमार सिंह (पारस अस्पताल)।
गौरतलब है कि यह हत्याकांड 17 जुलाई को हुआ था, जब चंदन मिश्रा अस्पताल में इलाज करा रहे थे और दिनदहाड़े घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस कांड में सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आरोपितों को हिरासत में लिया और मामले की पूरी जांच सुनिश्चित की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों में तेजी से कार्रवाई कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता है। गृह विभाग के सक्रिय कदमों और पुलिस की सतत जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि अब बिहार में कानून व्यवस्था के मामलों में तेजी और पारदर्शिता लाई जा रही है।
इस मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत होगी, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। पुलिस और न्यायपालिका की सक्रियता इस बात का प्रमाण है कि गंभीर अपराधों में अब किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।