Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
15-Oct-2025 11:50 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान की समय सीमा तय कर दी है। दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए सभी संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों और बूथों को चिन्हित किया गया है, ताकि सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित हो सके। आयोग ने आम मतदान की समय सीमा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की है।
पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान की समय सीमा को घटाकर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा और हसनपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पहले चरण वाले सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।
दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में से चार संवेदनशील क्षेत्रों गोविंदपुर, जमुई, झाझा और चकाई में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कई बूथों पर मतदान समय में कटौती की गई है। उदाहरण के लिए, कटोरिया के 121 बूथ, बेलहर के 140 बूथ, चेनारी के 62 बूथ, गोह के 25 बूथ, नवीनगर के 26 बूथ, कुटुम्बा के 169 बूथ, औरंगाबाद के 57 बूथ, रफीगंज के 125 बूथ, गुरुआ के 12 बूथ, शेरघाटी के 48 बूथ, इमामगंज के 354 बूथ, बाराचट्टी के 36 बूथ और बोधगया के 36 बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वहीं, बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 106 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
चुनाव की पृष्ठभूमि में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पटना सीमांत के आइजी निशीत कुमार उज्ज्वल ने नेपाल सीमा पर इस साल की गई कार्रवाई की समीक्षा की। एसएसबी के अनुसार, इस साल नेपाल सीमा पर तीसरे देश के नागरिकों की अवैध आवाजाही के 14 मामले पकड़े गए हैं, जिनमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पिछले साल इसी प्रकार 6 मामलों में 9 गिरफ्तारी हुई थी।
इस साल अब तक 8958 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिसमें 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2024 में 9316 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए थे, जिनमें 245 लोग गिरफ्तार किए गए थे। इसके अलावा इस साल 182 हथियार जब्त किए गए हैं, जिनमें 25 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि पिछले साल 43 हथियार जब्त हुए और 21 लोग गिरफ्तार हुए थे।
मानव तस्करी के मामलों में इस साल 143 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 271 नाबालिग और वयस्कों को बचाया गया। पिछले साल 200 लोगों को बचाया गया था और 107 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बाद नेपाल की जेल से फरार हुए 45 कैदियों में से अधिकतर 42 कैदी मुजफ्फरपुर क्षेत्र के मुख्यालय से पकड़े गए हैं।
निर्वाचन आयोग और सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि सभी संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी रहेगी और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से कर सकेंगे। इस वर्ष की तैयारी में विशेष ध्यान मतदाता सुरक्षा, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी रोकने और मानव तस्करी के मामलों पर निगरानी पर रखा गया है।