ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पोस्टल बैलेट और ईवीएम के लगभग 5 करोड़ वोटों की गिनती 4372 काउंटिंग टेबल पर की जाएगी।

Bihar Election 2025

13-Nov-2025 07:43 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, जिसके आधे घंटे बाद यानी सुबह 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लगभग 5 करोड़ वोटों की गिनती 4372 काउंटिंग टेबलों पर की जाएगी।


चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने पारदर्शिता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर या असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों के सामने होगी।


हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर और एक काउंटिंग ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है, ताकि गिनती प्रक्रिया निष्पक्ष रहे। चुनाव परिणामों को राउंड-वाइज और विधानसभा-वार संकलित कर संबंधित आरओ द्वारा चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। ईवीएम गिनती के दौरान हर कंट्रोल यूनिट को टेबल पर लाया जाएगा और एजेंटों को उसकी सील और सीरियल नंबर की जांच करने की अनुमति दी जाएगी।


यदि किसी बूथ में मतों की संख्या या रिकॉर्ड में असमानता पाई जाती है, तो उस बूथ की वीवीपैट पर्चियों की अनिवार्य गिनती की जाएगी। हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसके अलावा, 18,000 से अधिक काउंटिंग एजेंट — जो उम्मीदवारों की ओर से नियुक्त किए गए हैं — मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।


ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद, हर विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों का रैंडम चयन किया जाएगा, जहां वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम परिणामों से किया जाएगा। यह कार्य उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में किया जाएगा।


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। इस बार बिहार में मतदान का रिकॉर्ड टूटा, जहाँ दोनों चरणों को मिलाकर 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 45 लाख 26 हजार 858 है, जिनमें से लगभग 5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।