बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
16-Apr-2025 04:48 PM
By First Bihar
GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर क्राइम कर रहे हैं ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है। इस बात अपराधियों ने अपनी उपस्थिति बिहार के गोपालगंज में दर्ज करायी है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी।
जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास ही है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अपराधियों ने जावेद पर हमला क्यों किया? क्या कोई दुश्मनी पहले से थी क्या? इस तरह की चर्चा इलाके में हो रही है। पुलिस भी घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है.
घायल युवक की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। जो हरखुआ गांव के रहने वाले सगीर आलम का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जावेद अपने घर से गोपालगंज आ रहा था तभी इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उस पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो गोली जावेद के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद जावेद सड़क पर गिर गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे गोरखपुर ले गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।