RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
13-Apr-2025 04:34 PM
By First Bihar
VARANASI: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने आई युवती के साथ 8 मनचलों ने बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इन दरीदों ने इस दौरान अपनी घिनौनी करतूत का खुद वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी पीड़िता को देने के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना से पीड़िता काफी सदमें में आ गई। दो दिन बाद जब परिजनों ने शांत बैठी युवती से पूछताछ की तब पीड़िता ने यह बात बताई तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
आनन-फानन में परिजनों ने सभी 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा। इन सभी आरोपियों के मोबाइल को जब पुलिस ने खंगाला तब उसमें अश्लील वीडियो मिला। पुलिस ने पांचों आरोपियों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल सभी आठ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता का इंगेजमेंट हो चुका था। कुछ दिन बाद शादी होने वाली थी. इससे पहले वो अपने मंगेतर के साथ वाराणसी के हजारा नहर स्थित नदराई एक्वाडक्ट नामक पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई हुई थी। तभी 8 युवक दोनों को देखकर अश्लील टिप्पणियां करने लगे। जब इसका विरोध दोनों ने किया तब मंगेतर को बंधक बना लिया और जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बना लिया।
युवती को यह धमकी दी गयी कि यदि यह बात किसी को भी बताया तो इस वीडियो को वायरल कर देंगे। इसी बात से युवती काफी डर गई। इस घटना के बाद वो काफी सदमें में चली गयी। वो शांत रहने लगी और परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं कर रही थी। अचानक उसके शांत स्वभाव को देख परिजन भी हैरान रह गये। परिजनों ने इसका कारण जब पूछा तब पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परेशान परिजन उसे लेकर थाने पर पहुंच गये और न्याय की गुहार लगाने लगे। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।