ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

सास और दामाद की लव स्टोरी का 'THE END'..नेपाल भागने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

पिता ने कहा कि शादी से पहले सबका चेहरा सामने आ गया, यह अच्छा ही हुआ..नहीं तो उनकी बेटी की जिन्दगी तबाह और बर्बाद हो जाती। कम से कम उनकी बेटी की जिन्दगी बर्बाद होने से तो बच गयी। यदि उस लड़के से शादी हो जाती तो और परेशानी में पड़ जाते।

up news

16-Apr-2025 06:11 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पिछले दिनों एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। जहां शादी से महज दस दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया था। यह मामला तब और सनसनीखेज बन गया जब दोनों को नेपाल भागने की कोशिश करते बॉर्डर के पास गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


38 वर्षीय महिला (होने वाली सास) और 20 वर्षीय युवक के बीच पनपा यह रिश्ता न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी हैरान कर देने वाला मामला है। बेटी की शादी के 10 दिन पहले मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गयी थी। इस घटना के बाद बेटी काफी सदमें हैं। शादी का कार्ड देखकर वो आज भी रोने लगती है। यह सवाल करती है कि मां ने ऐसा क्यों किया? वही पिता अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म करने की बात कर रहे हैं। होन वाले दामाद और सास के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पार करते पुलिस ने पकड़ा है। दोनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दोनों के परिवारवालों को इस बात की सूचना दे दी गयी है। 


बता दें कि कुछ दिन पहले का मामला है जब राहुल और शिवानी की शादी होने वाली थी। शादी की पूरी तैयारी कर ली गयी थी लेकिन तभी शादी के दस दिन पहले लड़की की मां होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गया। उस वक्त इस घटना की चर्चा इलाके में खूब हुई थी। पुलिस ना पकड़े इसके लिए दोनों ने अपना-अपना मोबाइल बंद कर रखा था। लेकिन नेपाल बॉर्डर के पास जैसे ही राहुल ने मोबाइल ऑन किया उसका लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर लिया फिर क्या था दोनों को नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को इस बात का पता चल गया कि मोबाइल ऑन करने के कारण ही पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। इतने दिनों से दोनों घर से फरार थे किसी को इनके बारे में पता नहीं था। पुलिस दोनों की तलाश में लगी थी। आज अचानक राहुल ने अपना मोबाइल ऑन किया जिसके बाद पुलिस के पास लोकेशन चला गया।


बताया जाता है कि जिस लड़के से महिला ने अपनी बेटी की शादी तय की थी। उसी से वो भी प्यार कर बैठी। लड़का भी होने वाली सास से मोहब्बत करने लगा। यह सब तब हुआ जब दोनों के बीच घंटों मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गयी। मोबाइल पर बात करते-करते ये दोनों यह बात भूल बैठे कि उनका रिश्ता क्या है? दामाद भी भूल गया कि जिससे वो प्यार करता है वो उनकी होने वाली सासू मां (मम्मीजी) है। और सास भी यह बात भूल गयी कि जिससे वह मोहब्बत करती है वो उनकी बेटी का होने वाला पति है। मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोनों ऐसा घूल मिल गये कि एक दिन घर से भागने का प्लान बना लिया। 38 साल की महिला अपने 20 साल के होने वाले दामाद के साथ तब घर से भागी जब उसकी बेटी की शादी होने वाली थी।


 महिला को मोबाइल पर बातचीत करते-करते होने वाले दामाद के साथ प्या का ऐसा परवान चढ़ा कि वो बेटी की शादी से 10 दिन पहले ही नौ दो ग्यारह हो गयी। साथ में बेटी की शादी के लिए घर में रखे कैश और गहना भी ले गये। मां की इस करतूत से बेटी टूट गयी. वो काफी सदमे में चली गयी। जब भी वह शादी का कार्ड, शादी के कपड़े देखती फूट-फूटकर रोने लगती। मां के इस रवैय्ये से वो काफी दुखी है। उसने यह कह दिया है कि अब उसे मां से कोई मतलब नहीं है। मेरे पिता की मेहनत की कमाई जो वो लेकर चली गयी है वो कम से कम लौटा दे। शिवानी के पिता जितेंद्र भी अपनी पत्नी की करतूत से काफी गुस्से में है। 


उनका कहना है कि शादी से पहले सबका चेहरा सामने आ गया यह अच्छा ही हुआ नहीं तो उनकी बेटी की जिन्दगी तबाह और बर्बाद हो जाती। कम से कम उनकी बेटी की जिन्दगी बर्बाद होने से तो बच गयी। यदि उस लड़के से शादी हो जाती तो और परेशानी में पड़ जाते। जिस व्यक्ति को रिश्ते की कद्र नहीं है उसके साथ उनकी बेटी कैसे पूरी जिन्दगी गुजारती। यदि रिश्ते की कद्र होती तो क्या वो यह कदम उठाता? उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी से सारा रिश्ता खत्म कर लिया है। अब उसकी मर्जी वो जहां जाना चाहे जा सकती है। लेकिन जाने से पहले घर से ले गए 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लौटा दे ताकि अपनी बेटी की शादी दूसरे लड़के से धूमधाम के साथ कर सके।