निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना हुआ आसान, परिवहन विभाग की नई स्कीम लागू NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर पटना में बवाल, मृतका के शव को लेकर सड़क पर उतरे परिजन बिहार में अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप: आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार, 5 अन्य फरार, शराब पिलाकर पीड़िता से करवाया डांस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से शुरू करेंगे 'समृद्धि यात्रा', देखिये पूरा शेड्यूल जमुई के मजोस-भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया तेज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'रोडशो' का आयोजन Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट लखीसराय में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
12-Jan-2026 07:11 PM
By SANT SAROJ
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले से एक दिल दहला देने वाली सामने आई है। यहां बीड़ी नहीं देने की मामूली बात को लेकर एक युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड 14 निवासी सुगिया देवी के रूप में की गई है। बताया गया कि सुगिया देवी अपने घर के पास अलाव के समीप बैठी हुई थीं। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उनसे बीड़ी मांगने लगा। बुजुर्ग महिला ने जब साफ तौर पर कहा कि उनके पास बीड़ी नहीं है,तो युवक अचानक उग्र हो गया।
युवक ने गाली-गलौज करते हुए सुगिया देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,युवक ने महिला को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जब महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन उन्हें बचाने के लिए पहुंचे,तो आरोपी युवक ने उनके साथ भी मारपीट की और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही छातापुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
छातापुर थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।