ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Bihar News: SKMCH में मरीज की मौत पर भारी बवाल, परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट Bihar Ias Officers: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का प्रमोशन, कई जिलों के DM को भी सरकार ने दी प्रोन्नति, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar Crime News: बिहार के कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के लगाए आरोप Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह

Bihar News: SKMCH में मरीज की मौत पर भारी बवाल, परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट

Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH में मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच जोरदार मारपीट और तोड़फोड़ हुई, जिससे ओपीडी सेवा ठप पड़ गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bihar News

03-Dec-2025 04:55 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar News: मुजफ्फरपुर का एसकेएमसीएच बुधवार की सुबह रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित हो गई है, जिससे अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


दरअसल, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के चकमहमद गांव के रहने वाले प्रकाश कुमार और उनके भाई अविनाश कुमार अपनी मां के साथ पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लेकर अपने कार से मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कई तरह के जांच की बात की और इलाज शुरू किया। इमरजेंसी में डॉक्टर ने मरीज राजगीर पासवान को सात आठ इंजेक्शन लगा दी। 


मृतक राजगीर पासवान के दोनों बेटे प्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर बिना जांच पड़ताल किए कई सुई लगा देने से मौत की बात कही। वहीं बिना जांच इतना सुई देने का कारण पूछे जाने पर जाति सूचक शब्द गाली देकर दोनों भाई को डॉक्टर अपने केबिन में खींच कर ले गए और गार्डन तथा डॉक्टर ने मिलकर बुरी तरह मारपीट की और गाली गलौज किया। 


मृतक राजगीर पासवान के बेटे प्रकाश कुमार ने आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड्स से कारण पूछने पर जबरन खींच कर एक रूम में ले जाया गया जहां कोई सीसीटीवी नहीं है वहां ले जाकर जमकर मारपीट की गई लाठी डंडे और हॉकी स्टिक से और मेरे भाई का करीब डेढ़ लाख का फोन छीन लिया गया इतना ही नहीं कर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 


मृतक राजगीर पासवान के बेटे अविनाश ने बताया कि पिताजी का डेथ हो जाने के बाद मां सब के साथ बाहर बैठकर रो रही थी और सिर्फ हम लोगों ने डॉक्टर से लापरवाही के कारण मौत कहा इसके बाद रूम में ले जाकर हम दोनों भाइयों की जमकर पिटाई की गई । 


डॉक्टर से मारपीट में घायल दोनों भाई मृतक राजगीर पासवान का सब गाड़ी में मां के साथ रखकर क्षतिग्रस्त गाड़ी सहित मेडिकल कॉलेज के पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। दोनों भाइयों को सिर में चोट लगी थी और कपड़े भी फटे थे शरीर पर कई जगह निशान थे। 


वहीं दूसरी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के द्वारा परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाकर ओपीडी सेवा बंद कर हड़ताल पर चले गए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा लगातार डॉक्टर से वार्ता चल रही है लेकिन ओपीडी सेवा सुचारु नहीं कराया गया है। डॉक्टर के तरफ से परेशानों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ परिजनों का आरोप भी गंभीर है। 


पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना के थानेदार रोहन कुमार ने कहा कि सुबह में मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना हुई है पूरे मामले में लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।