ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ फोटो आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

सासाराम के चंद तन पीर पहाड़ के पास युवक मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया, पुलिस जांच में जुटी है।

BIHAR POLICE

16-Apr-2025 10:37 PM

By RANJAN

BIHAR CRIME: सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद तन पीर पहाड़ के पास सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मजनू गद्दी, निवासी घोसीयान मोहल्ला, आलमगंज, सासाराम के रूप में की गई है, जो पेशे से एक मजदूर था और मकानों में टाइल्स व मार्बल लगाने का काम करता था।


घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ ओल्ड जीटी रोड से एनएच की ओर जाने वाले मार्ग को चंद तन पहाड़ी के पास पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।


मौके पर पहुंचे एसपी, स्थिति को संभाला

घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लोगों को शांत कराया। शुरुआती जांच में घटना को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मौके पर एसपी के पहुंचने के बाद छानबीन तेज हुई और स्पष्ट हुआ कि मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या की गई है।


आपराधिक रंजिश की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है। हालांकि, हत्या का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के चचेरे भाई पप्पू गद्दी ने बताया कि मजनू गद्दी मेहनतकश मजदूर था और परिवार के भरण-पोषण के लिए दिन-रात काम करता था। उन्होंने आशंका जताई कि पुरानी रंजिश के कारण ही उसकी जान ली गई है।


परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

शोकसंतप्त परिजनों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।