ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास

BIHAR NEWS : पूर्णिया में लाखों की चोरी: लोको पायलट के घर से नकदी और जेवरात गायब

पूर्णिया जिले के के-नगर थाना क्षेत्र के झील टोला मोहल्ले में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने रेलवे के लोको पायलट राजेश कुमार और उनके छोटे भाई प्रिंस प्रदीप उर्फ गुड्डू के घर को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ स

Purnea theft case

24-Sep-2025 02:01 PM

By First Bihar

BIHAR NEWS : पूर्णिया जिले के के-नगर थाना क्षेत्र के झील टोला मोहल्ले में  एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने रेलवे के लोको पायलट राजेश कुमार और उनके छोटे भाई प्रिंस प्रदीप उर्फ गुड्डू के घर को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजेश कुमार 23 सितंबर की शाम करीब सात बजे अपने परिवार को कटिहार स्थित ससुराल छोड़ने गए थे। इसी दौरान उनका छोटा भाई प्रिंस प्रदीप भी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। ऐसे में घर पूरी तरह खाली था। राजेश कुमार ने बताया कि इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।


राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम उनके पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। जब वे तुरंत लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। गोदरेज की अलमीरा का लॉक टूटा पड़ा था और पलंग पर जेवरात के बॉक्स बिखरे हुए थे। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया था।



पीड़ित राजेश कुमार के अनुसार, उनके कमरे से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और लगभग सात लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए। वहीं, उनके छोटे भाई के कमरे से चोरों ने 1 लाख 10 हजार रुपये नकद और करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात पार कर दिए। छोटे भाई की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और शादी में मिले गहने अलमीरा में रखे हुए थे, जिन्हें चोर आसानी से ले गए। राजेश कुमार ने बताया कि उनके कमरे में भी शादी और बच्चों से जुड़े गहने रखे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही के-नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट समेत अन्य सबूत जुटाए। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।


इस बड़ी चोरी की घटना के बाद झील टोला और आसपास के मोहल्लों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जिसकी वजह से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।


पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी वर्षों की जमा पूंजी और शादी-ब्याह के लिए रखे गए गहने चोरी हो जाने से वे गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है।