बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
05-Apr-2025 12:11 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक छात्र की जान ले ली। 22 वर्षीय छात्र ऑनलाइन गेमिंग की लत से परेशान था और परीक्षा में फेल होने के डर से हताशा में था और इसी हताशा में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
छात्र की पहचान 22 वर्षीय पारस कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला था और पूर्णिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर में पढ़ता था। पारस पूर्णिया के केपी मार्केट गली में किराए पर कमरा लेकर रहता था। पारस पिछले डेढ साल से ऑनलाइन गेमिंग का शिकार था और इसके चक्कर में वह करीब डेढ लाख रुपए भी गंवा चुका था।
परिजनों के मुताबिक, उसे पढ़ाई के लिए घर से पैसे भेजे जाते थे, जो वह गेमिंग में खर्च कर देता था। पिछले साल थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में वह चार विषयों में फेल हो गया था। जून में फिर से परीक्षा होने वाली थी। इस बार परीक्षा में पास होने का वादा कर वह घर से पूर्णिया गया था।
गुरुवार की रात आखिरी बार उसकी परिवार के लोगों से फोन पर बात हुई थी। गैस खत्म होने की बात कह घर से एक हजार रुपए मंगवाई थे। पिता ने उसे पांच हजार रुपए भेजे थे और साढ़े चार हजार रुपए दोस्त को लौटाने की बात कही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, छात्र के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।